इलाहाबादउत्तरप्रदेशउत्तराखंडफ़र्रूख़ाबादफ़िरोज़ाबादफ़ैज़ाबादब्रेकिंग न्यूज़

प्रयागराज में मकान का छज्जा गिरने से 5 लोगों की मौत, 1 दर्जन से अधिक घायल।

मुख्यमंत्री ने दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के आश्रितों को 4-4लाख रुपए की आर्थिक सहायता एवं घायलों के मुफ्त इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।।

जनपद प्रयागराज

कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से आज शहर के मुट्ठीगंज इलाके की हटिया पुलिस चौकी के सामने एक मकान का दूसरी मंजिल का छज्जा  भरभरा कर गिर पड़ा।जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने सामान विभाग और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू कर दिया।और मृतकों को घायल अवस्था में निकालकर अस्पताल भिजवाया ।इस घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के आश्रितों को 44 लाख रुपए की आर्थिक मदद एवं घायल हुए लोगों के मुफ्त इलाज की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने जनपद के डीएम एसएसपी को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू करवाने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है।मोहल्ले के लोगों का कहना था कि यह मकान बहुत समय से गिरा आंसू हालत में था।  लगातार हो रही बारिश ने अपना खेल कर ही दिया।

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button