प्रयागराज भाजपा की सांसद रीता बहुगुणा जोशी के पुत्र मयंक जोशी हुए समाजवादी पार्टी में शामिल।
लखनऊ/आजमगढ
(एसके न्यूज़ एजेंसी नेटवर्क)
कुछ कुछ दिनों पूर्व हुई मयंक जोशी की अखिलेश यादव के साथ शिष्टाचार भेंट ने आखिर अपना रंग दिखाई दिया।आज पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा जोशी के नाती एवं प्रयागराज की भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के पुत्र एवं युवा नेता मयंक जोशी ने समाज पार्टी का दामन थाम ही लिया।कल शुक्रवार को मऊ जिले के गोपालगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा था। कि यहां पर हजारों की संख्या में नौजवान बेरोजगारएवं छुट्टा पशुओं से पीड़ित किसान आए हैं ।यह सभी मिलकर 10 मार्च को योगी जी को मठ में भेजने का काम करेंगे। वो बात आज सच साबित हो गई,अखिलेश ने आज आजमगढ़ की रैली में कहा कि मयंक जोशी जी की माता जी भी पूर्व में समाजवादी पार्टी में रह चुकी हैं। मंच पर मौजूद पूर्व आईएएस अधिकारी फतेह बहादुर सिंह की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार में फतेह बहादुर सिंह ने उत्तर देश की कानून- व्यवस्था को पटरी पर लाने का जो उल्लेखनीय कार्य किया था उसे भुलाया नहीं जा सकता है।उन्होंने कहा जहां इनके साथ आने से हमारी पार्टी को फतेह होने जा रही है। भाजपा वाले औरों की गर्मी निकाल रहे थे, वो खुद 6 चरण के चुनाव में ठंडे पड़ गए हैं। जनता उनकी गर्मी निकाल रही है। समाजवादी पार्टी ने इनकी छक्के छुड़ा कर रख दिए हैं।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?