प्रमोशन: उत्तर प्रदेश में कई आईपीएस अफसरों का होगा प्रमोशन।
सभी आईपीएस वर्ष 1999, 2006 और 2010 बैच के अधिकारी हैं।

Sk News Agency-UP
लखनऊ—————प्रदेश में कई आईपीएस अधिकारियों को 2024 की शुरुआत में ही प्रोन्नति का तोहफा मिल सकता है।यूपी कैडर के वर्ष 1999 2006 में 2010 बैच की आईपीएस अधिकारियों को जल्दी प्रमोशन मिलने जा रहा है वर्ष 1999 बैच के आईपीएस व और गृह सचिव के पद पर आसीन डॉक्टर संजीव गुप्ता, 1999 बैच के ही आईपीएस व प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा को जल्द ही एडीजी बनाया जाएगा।वर्ष 2006 बैच के आईपीएस अधिकारियों में आकाश कुलहरि, एलआर कुमार, अब्दुल हमीद ,सलभ माथुर, हैप्पी गुप्तन, डॉ मनोज कुमार, मोहित गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह को डीआईजी से आईजी के पद पर प्रोन्नत किया जाएगा।आपको बता दें कि इसी बैच के आईपीएस और स्पेशल टास्क फोर्स के डीआईजी अनंत देव इस वर्ष दिसंबर में ही सेवानिवृत हो जाएंगे। और उनको प्रोन्नति का लाभ नहीं मिल पाएगा।इसी तरह वर्ष 2010 बैच की आईपीएस अधिकारियों में प्रभाकर चौधरी,वैभव कृष्ण,पूनम कुंतल किशोर,सुनील कुमार सिंह,राजीव नारायण मिश्रा,शाहब रशीद खान,एस आंनद,प्रमोद कुमार तिवारी,किरण यादव,मनीराम सिंह,कुलदीप नारायण,मनोज कुमार सोनकर,राकेश पुष्कर,राजकमल यादव,राम किशुन,संजय सिंह,राम जी सिंह यादव,सुरेस्वर,कल्पना सक्सेना,राधेश्याम,सफीक अहमद,राहुल राज,शिवहरि मीना,शैलेश कुमार यादव,राठौर किरीट कुमार हरिभाई,सत्येंद्र कुमार,सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, संजीव त्यागी,शकुन गौतम,गौरव सिंह,हिमांशु कुमार को एसपी से डीआईजी पद पर प्रमोशन किया जाएगा।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?