पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की मूर्ति का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया अनावरण
कई मंत्री और सांसद विधायक रहे मौजूद।
Sk News Agency-UP
जनपद-मैनपरी 26मार्च 2023
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शुक्रवार को लखनऊ से हवाई मार्ग द्वारा सैफई एयरपोर्ट पर उतरे जहां पर जिलाधकारी अवनीश कुमार राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, और पार्टी के सांसद और विधायक और संगठन के पदाधिकारियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया। और उसके बाद सड़क मार्ग से जाकर मैनपुरी में पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की मूर्ति का अनावरण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए।और मुख्यमंत्री ने जनपद मैनपुरी को 173 करोड़ रुपए की पर योजनाओं की सौगात भी दी।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पूर्व केंद्रीय मंत्री के साथ अपने बिताए हुए पलों को भी याद किया। उन्होंने कहा कि 1998 से लेकर 2000 के बीच संसद में माधवराव सिंधिया के साथ बिताए गई पलों को भुला नहीं जा सकता है।उन्होंने कहा कि मैनपुरी में सिंधिया जी के नाम पर चौराहा है और उसी पर उस प्रतिमा का अनावरण करने का हमें मौका मिला है। सिंधिया जी का जो स्मारक यहां बनाया गया है।वह छोटा है उसे भव्य और सुंदर बनाने का काम किया जाएगा।उन्होंने आगे कहा कि स्वर्गीय माधवराव सिंधिया 9 बार सांसद रहे। उन्होंने अपने हर मंत्रालय में क्रांतिकारी सुधार किए थे ।भारतीय रेल आज भी उनको स्मरण करती है। उनका नाम भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। शताब्दी रेल की सौगात माधवराव सिंधिया के द्वारा दी गई थी।उन्होंने कहा कि माधवराव सिंधिया ने हमेशा सकारात्मक राजनीति की। एक दुखद घटना ने उनसे उनको हमसे छीन लिया। हम भारत के एक सपूत को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। जब वह हादसा हुआ था तब हर देशवासियों ने दुख का अनुभव किया था। हमने एक बेहतरीन होनहार नेता को खो दिया था। उन्होंने कहा कि सिंधिया परिवार का भारतीय राजनीति में अहम योगदान रहा है। राम जन्मभूमि आंदोलन में स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की राजमाता विजय राजे सिंधिया जी का योगदान सबको याद है ।उसके लिए ग्वालियर के राजघराने ने ही मदद दी थी। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश में अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है।इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया के पुत्र एवं केंद्र सरकार में मंत्री ज्योतिरादित्य राव सिंधिया की गरिमामय उपस्थिति रही। इस अवसर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि वह मेरी ताकत , मेरे आदर्श हैं। उन्होंने कहा कि जनता को अपने परिवार समान मानने वाले, जिनकी विनम्रता और सच्चाई आज भी मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत है। ऐसे मेरे बाबा और भारत माता के सपूत कैलाश बासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया ने सदैव “जनसेवा” को राजनीति परिभाषा माना। माधवराव सिंधिया की मूर्ति मैनपुरी के आगरा बाईपास रोड स्थित सिंधिया चौराहे पर लगाई गई है। जिसका अनावरण मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री जय वीर सिंह भदौरिया, अनूप प्रधान बाल्मिक, पूर्व मंत्री एवं भोगांव विधायक रामनरेश अग्निहोत्री, राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव,मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट , गोविंद सिंह राजपूत, डॉक्टर प्रभु राम चौधरी , महेंद्र सिंह सिसोदिया, डॉ अरविंद भदौरिया ,ओपी एस भदौरिया, राजवर्धन सिंह। सहित सैकड़ों नेता उपस्थित रहे।कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कानपुर एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन करने के लिए कानपुर के लिए रवाना हो गए।