पिलुआ में हर्षो उल्लास के साथ मनाई गई ईद उल फितर।
सुरक्षा व्यवस्था के रहे कड़े इंतजाम।
Sk News AgencyUP
जनपद-एटा 11/04/2024
ब्यूरो डेस्क—————————पिलुआ कस्बे में हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाई गई ईद उल फितर। सुबह मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईदगाह में जाकर नमाज अदा की। और उसके उपरांत सभी लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद उल फितर की शुभकामनाएं दी।और घरों में बने खास तौर के पकवान जिसमें मीठी सेवई खास रहती है । सभी को खिलाई गई। सभी ने नए कपड़े पहने और मस्जिद/ ईदगाह में नमाज पढ़कर अल्लाह ताला से अमन- चैन की दुआ मांगी।
और अपने से छोटे लोगों को ईदी देकर उन्हें मुबारकबाद दीं। बताते चलें कि इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग रोजा रखकर जब चांद का दीदार होता है तभी ईद पर्व की शुरुआत होती है।ज्ञात रहे कि अरब देशों में चांद का दीदार सबसे पहले होता है, और वहां ईद मनाने के एक दिन बाद हमारे देश में ईद का पवित्र त्यौहार मनाया जाता है।मौलाना अबुल कलाम नहीं बताया कि इस्लामी मान्यता के अनुसार पैगंबर हजरत मोहम्मद ने बद्री की लड़ाई में जीत हासिल की थी और इसी जीत की खुशी में सभीका मुंह मीठा करवाया था इसी वजह से इस दिन को मीठी ईद या उल फितर के रूप में मनाया जाता है।इस अवसर पर जलालुद्दीन उर्फ मुस्कर (पूर्वप्रधान) आमिर खान (हनीफ मेडिकल) जैनुद्दीन उर्फ लटूरी, अमन सिद्दीकी, आदिल सिद्दीकी, अरबाज खान ,शाहबाज खान, एजाज खान ,अमजद खान ,शाहरुख खान, जहीर खान,साहिल खान, शमशाद सिद्दीकी, सोहिल खान, तोहिद रजा,अकील खान ,वकील खान, शमशाद सिद्दीकी ,इरफान खान, नसीर खान, मजीद खान टेलर, फीरोज खान, साबिर अली ,बॉबी टेंट बाले, मुस्ताक अली, नेकसे खां, हारुन खान, रईस खान,परवेज खान, तस्लीम ख़ान, दिलावर खान,वहीद खान साजिद खान, आफताब खान, अफसर खान, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।सुरक्षा व्यवस्था की कमान थाना पिलुआ के वरिष्ठ उप निरीक्षक विक्रम सिंह अपने हमराहियों के साथ मौजूद रहे । वहीं थाना अध्यक्ष दिनेश सिंह भ्रमणशील रहकर निगरानी करते रहे।**Sk News Agency****
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?