Sk News Agency-UPअलीगढ़उत्तरप्रदेशएटाराजनीतिविशेषसराहनीय कार्य

पिलुआ पुलिस और इंटेलीजेंस बिंग ने लूट की घटना का घंटों में ही कर दिया खुलासा।

दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल करके किया गिरफ्तार।

Sk News Agency-UP

जनपद -एटा 

न्यूज़ एजेंसी संबाद————————जनपद की तेजतर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा जनपद की पुलिस को लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं कि रात गस्त मुस्तैदी के साथ किया जाए।इसमें किसी प्रकार की हिल वाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।जनपद की पुलिस द्वारा की जा रही रात्रि पेट्रोलिंग के नतीजे भी सामने आ रहे हैं।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया के घटना कल रविवार 28-०1-2024 को रात्रि के करीब 10:30 बजे थाना पिलुआ पुलिस को सूचना हुई प्राप्त हुई कि थाना के क्षेत्र के अंतर्गत सुन्ना नहर के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा एक ट्रक लूट लिया गया है।

घटना स्थल पर मौजूद पुलिस बल-Sk News Agency

सूचना प्राप्त होते ही थाना पिलुआ पुलिस और इंटेलिजेंस टीम द्वारा ट्रक की बरामद की अभियुक्तों  की गिरफ्तारी करने के लिए  चेकिंग एवं कांबिंग अभियान चलाया गया।जिसमें ग्राम गोकुलपुर के जंगल में तीन अभियुक्त लुट गए ट्रक में से समान उतार कर दूसरे ट्रक में लोड कर रहे थे।पुलिस टीम को आते देखकर तीनों व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम के ऊपर फायर कर दिया गया। पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ  फायरिंग में दो अभियुक्त विपिन कुमार पुत्र राम किशोर निवासी काजी खेड़ा थाना मारहरा जनपद एटा एवं अनिल पुत्र विशेष यादव निवासी बडेरा थाना कोतवाली देहात जनपद एटा के पैर में गोली लगने से घायल हो गए।जिनको मौके से करीब 02:50 बजे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उपचार हिट जिला चिकित्सालय भिजवाया गया।

IMG_20240815_220449
जिला अस्पताल पहुंचकर अभियुक्तों से जानकारी लेते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह-Sk News Agency

एसएसपी ने बताया कि तीसरा आयुक्त परविंदर उर्फ बीपी पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी नगला वेल थाना पिलुआ जनपद एटा मौके से भाग गया।गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना पिलुआ पर  मुलजिम अपराध संख्या- 14/ 24 धारा 394 भारतीय दंड विधान के तहत पहले से मुलजिम है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे  एवं मौके से लूटा हुआ ट्रक ट्रक में भरा हुआ नेस्ले कंपनी का सामान व घटना में प्रयुक्त ट्रक ( जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ 13 लख रुपए  है )दो अवैध तमंचा 315 वोर,04 खोखा कारतूस,04 जिंदा कारतूस 315 वोर, चार मोबाइल बरामद किए हैं।फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है। प्रकरण में थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई है।अलीगढ़ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक द्वारा टीम के उत्साहवर्धन हेतु ₹50000 के पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की गई है।

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button