पिलुआ क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।
सभी शैक्षणिक एवं स्वास्थ्य संस्थानों में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।
Sk News Agency-UP
जनपद –एटा 15अगस्त 2023
न्यूज एजेंसी संवाद सूत्र—– जनपद एटा के विकासखंड निधौली कला के पिलुआ क्षेत्र में धूमधाम के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
कस्बा पिलुआ में स्थित मदरसा जामिया नूरिया रिजिविया में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मौलाना अबुल कलाम ने ध्वजारोहण कर बच्चों को देशभक्ति से ओतप्रेत और देशभक्त पैदा करने वाली कहानियां सुनायीं।और कस्बे में प्रभात फेरी को भी निकाला गया। मदरसा में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों के हाथों में तिरंगा की शोभा देखते ही बन रही थी।छोटे-छोट नौनिहाल देशभक्त के नारे लगाकर वातावरण को गुंजायमान कर रहे थे।
इस अवसर पर मदरसा के प्रबंधक जैनुद्दीन ने बच्चों को बताया कि हमारा देश कितनी परिस्थितियों/बलिदानों के बाद स्वतंत्र हुआ।इस अवसर पर मस्कर खान पूर्व प्रधान ,कामिल कुरेशी ,अकील अहमद, आमिर खान, चांदबाबू, मजीद खान, इमरान खान, शाहबाज खान, सोहिल खान ,शाहरुख खान, आरिफ खान, दिलशाद खान, इंतजार हुसैन ,आफताब खान, सोहेल खान, वकील खान, सादिश खान ,सबाब खां सहित दर्जनों लोग उपस्थिति रहे।
आपको बता दें कि नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरई पर मुख्य अतिथि अर्जुन सिंह युवा समाजसेवी द्वारा ध्वजारोहण किया गया।और उसके बाद सभी आगंतुकों को मिष्ठान वितरित किया गया।इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी फार्मासिस्ट युवराज सिंह,एनएम नीरू यादव , लैब टेक्नीशियन अवधेश कुमार, वार्ड बॉय मुनेश कुमार, क्षेत्रीय आशा सरिता देवी,मनोहर सिंह, अमरीक भारती, पुष्पेंद्र सिंह, सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत और कविताएं देशभक्ति से परिपूर्ण ओतप्रोत भाषण दिए गए। और धूमधाम के साथ ध्वजारोहण किया गया।
अध्यापकों द्वारा छात्रों से झंडे का सम्मान करने एवं 15 अगस्त के बाद झंडे को संभाल कर रखने वह भी कहा गया।और उन्हें बताया गया कि विद्यार्थियों को देश की एकता ,अखंडता एवं बंधुत्व बनाए रखने के लिए अपने कर्तव्य का पालन करते हुए सभ्य एवं सजग नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया।
और बच्चों को इनाम देकर पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी लोगों को मिष्ठान वितरित किया गया।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार सिंह सहायक अध्यापक अरविंद कुमार यादव शिक्षामित्र प्रियंका सहित सभी स्टाफ एवं गणमान्य लोगों उपस्थित रहे।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता अभय यादव मोनू के नेतृत्व में कस्बा पिलुआ से नगरिया मोड़ होते हुए निधौली कला तक बाइक रैली निकाली गई।अपनी-अपनी बाइकों पर तिरंगा लगाकर जोशीले स्वर में देशभक्ति से भरपूर जयकारे देते समय युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था। यह बाइक रैली निधौली कला पहुंच कर ब्लॉक तिराहे पर जाकर समाप्त हुई।
भारतीय स्टेट बैंक की शाखा पिलुआ पर शाखा प्रबंधक देवेंद्र सिंह यादव द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजा रोहण करने के बाद शाखा प्रबंधक द्वारा मिष्ठान वितरित कराया गया। इस अवसर पर कैसियर मुकेश कुमार शाक्य, फील्ड ऑफिसर चंद्रशेखर सिंह,गौरव पचौरी ,गौरव यादव ,सौदान सिंह राजपूत ,विमल कुमार शर्मा, चंद्र किशोर सिंह, सतीश चंद्र सहित बैंक स्टाफ के अलावा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?