पहली बार विधायक बने भजन लाल शर्मा होंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री।
राजस्थान सरकार में दिया कुमारी और प्रेमचंद बेरवा दो उपमुख्यमंत्री भी होंगे।
Sk News Agency-Rajasthan
जयपुर 12 दिसंबर 2023
न्यूज एजेंसी संवाद सूत्र—————आज भारतीय जनता पार्टी के राज्य कार्यालय पर विधायक दल की मीटिंग आयोजित की गई।जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाना था।मध्य प्रदेश की तरह राजस्थान में भी मुख्यमंत्री पद का चेहरा सामने लाए ही भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव लड़ा था ।और पार्टी ने 200 सदस्यीय विधानसभा में 199 सीटों पर हुए चुनाव में 115 सीटों पर जीत हासिल की है।इस मीटिंग में पर्यवेक्षक के तौर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी को भेजा गया था।एक एक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने चौथी कतार में बैठे जयपुर की सांगानेर से पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा को मंच पर बुलवाया।और पार्टी के पांच वरिष्ठ विधायकों ने उनके नाम का अनुमोदन किया, उसके बाद उनको सर्वसम्मत से विधायक दल का नेता चुना गया।
उसके बाद राजनाथ सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया से अलग मुलाकात की और इस फैसले के बारे में उनको अवगत कराया।और उनको आस्वस्त किया कि उनकी अगली भूमिका के बारे में शीर्ष नेतृत्व जल्द ही निर्णय लेगा।उसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को साथ लेकर विधायक दल के नेता भजन लाल शर्मा राज भवन पहुंचे ।जहां उन्होंने राज्यपाल कलराज मिश्र को सरकार बनाने का अपना दावा पेश किया।आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के अलावा राजस्थान सरकार में दो उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और प्रेमचंद बेरवा भी होंगे।आपको बताते चलें कि राजस्थान के नए मुख्यमंत्री जयपुर की सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक बने हैं । उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज को करीब 48,081 मतों से परास्त किया है। वहीं प्रेमचंद बेरवा दूदू से विधायक बने हैं, उन्होंने अपने निकटतम प्रतिबंध को करीब 35743 वोट से हराया है। वही दिया कुमारी ने विद्याधर नगर विधानसभा सीट से अपने निकटतम प्रतिबंध को 71368 वोटो से परास्त किया है।आपको अवगत कराने की राजस्थान के चुनाव परिणाम आते ही कई चेहरे मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में शामिल थे।जिनमें मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सुनील बंसल एवं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ,अर्जुन राम मेघवाल, दिया कुमारी और बालक नाथ आदि चेहरे थे।मगर मोहर लगी तो भजनलाल शर्मा के नाम पर।
खबर —न्यूज़ एजेंसी संवाद सूत्र एवं मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?