पहलवानों के आरोपों की जांच हो:हरनाथ सिंह यादव
बोले दामन पर दाग लगा तो स्थिति साफ हो,जहां गड़बड़ होती है धुआं वही उठता है।
जनपद एटा
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और कैसरगंज के सांसद और अन्य पर लगे आरोप पर भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने 20जनवरी को ट्वीट कर अपना वयान दिया है।हरनाथ सिंह यादव ने कहा कि दामन पर दाग लगा है तो स्थिति साफ होनी चाहिए।कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर कार्यवाही के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि यह निर्णय ऊपर बैठे लोगों को लेना है। उन्होंने यह भी कहा कि जहां कुछ गड़बड़ है धुआं वही उठता है।उन्होंने यह भी कहा कि दामन पर लगे दाग तो साफ होने ही चाहिए ।दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए।वह बोले कि खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के द्वारा एक 7 सदस्यी जांच कमेटी गठित कर दी गई है ।जो इस मामले की जांच करेगी ।जिसकी अध्यक्ष बॉक्सर मैरीकॉम हैं। उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूं कि उनके नेतृत्व में यह कमेटी जो सही है वही रिपोर्ट देगी।उन्होंने यह भी कहा है कि मैं इस जांच कमेटी का गठन करने के लिए स्वागत करता हूं।बोले कि समाचार प्राप्त हो रहे हैं कि 4 सप्ताह के लिए जो कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं, उनके काम करने पर रोक लगा दी गई है।यह भी कहा कि मैं ओलंपिक संघ की फैसले का स्वागत करता हूं बस इतना ही है कि दूध का दूध पानी का पानी होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई भी दोषी है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। और जो निर्दोष है उसके दामन पर किसी प्रकार की आंच नहीं आनी चाहिए।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?