नूंह जिले के इन सरकारी स्कूलों का अभी तक नहीं हुआ कोई विकास: अध्यापकों द्वारा लगाई गई शिकायत
नूंह मे आखिर सरकर ने क्यू नहीं कराए कार्य?
Sk News Agency-Ariana
जनपद –नूंह
न्यूज एजेंसी नेटवर्क——-हरियाणा के नूंह जिले के कई गांवों में अभी तक सरकारी स्कूलों में पूरी तरह कमरों और फर्नीचर की सुविधा उपलब्ध नहीं है। पुन्हाना खंड के गांव राजपुर कुहुकबान के स्कूल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जो 12वीं तक है, और उसमे सिर्फ 4 ही कमरे है, इन कमरों में गर्मी में गर्मी से राहत की कोई सुविधा नहीं है। एक खुला मैदान है और एक प्रिंसिपल कार्यालय है, स्कूल प्रधानाचार्य मोहम्म अली ने बताया कि यह स्कूल 4 साल से बारहवीं कक्षा के लिए मान्य है। लेकिन अभी तक इस स्कूल में कमरों की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा नगीना तहसील के अंतर्गत स्थित अकलीमपुर रजाका के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में सिर्फ 2 ही कमरे है। जिसमे कोई भी न तो शौचालय है न कोई राशोईघर है। यह रिपोर्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजपुर खंड पुन्हाना कोड 6122 के प्राध्यापक श्री मोहम्मद अरशद द्वारा ट्वीट पर डाली गई है। अध्यापक के साथ साथ बच्चो ने भी लगभग 34 अकाउंटो से सरकार से कमरों की गुहार लगाई थी। लेकिन अभी तक सरकार की और से कोई भी जवाब न तो ट्वीट पर मिला है न स्कूल में। जिन खातों से ट्वीट की गई थी, वो कुछ इस प्रकार है: नाम; सहल मेव, आदिल खान, कामरान, रिहान, मुस्तुफा, रिजवान, इकलास, उमर, अबरार अहमद, अरसाद, मोहम्मद, मोहम्मद अरशद, रिज्ज, सजी, अरवान, आस, साहिब राज, सुहैल खान, शहादत, नीरज कुमार, मोहम्मद अली, युनुस, सकील अहमद आदि कई नाम शामिल है जिन खातों से दिनाक 13 जून को पहली ट्वीट X ऐप पर डाली गई थी, इसके बाद इन सभी खातों को बंद कर दिया गया लेकिन एक खाता यूजरनेम Sahalmeo4 जो बाद तक शुर्खिओ में रहा, ये अकाउंट आज तक भी यहीं ट्वीट करता है। की हमारे स्कूल को कमरों की सुविधा दी जाए। और साथ ही हमे उच्च नीति के अध्यापक भी दीये जाए।
मेवात की शिक्षा:- मेवात का इलाका शिक्षा को लेकर के काफी पीछे है, हरियाणा का नूंह ही सिर्फ एक ऐसा इलाका है जहां पर कोई भी किसी भी तरह की कोई यूनिवर्सिटी नही है। मेवात के लोगों ने कई बार सरकार से ये गुहार लगाई है की मेवात के लिए एक यूनिवर्सिटी और एक रेलवे स्टेशन बनाया जाए। मेवात में न कोई रेलवे स्टेशन है, लेकिन अब नूंह के तावडू में एक छोटा सा लघु रेलवे स्टेशन बनाया है। और वह तावडू और सोहना को जोड़ता है। यह रेलवे स्टेशन साल 2023 में ही बनाया गया थम एक बार बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने भी मेवात में यूनिवर्सिटी बनवाने की हरियाणा सरकार से मांग की है। लेकिन इस बात को लेकर के हरियाणा सरकार पर कोई भी परभाव नही पड़ा। मेवात के इन गांवों के सरकारी स्कूलों में कमरों की सुविधा अब तक उपलब्ध नहीं करा सकी है हरियाणा सरकार।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?