उत्तरप्रदेशएटाब्रेकिंग न्यूज़

निधौली कला थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ ने किया फ्लैग मार्च।

थाना निधौली कलां के दर्जनों गांव में हुआ फ्लैग मार्च।

जनपद एटा

(निधौली कलां)

images

जनपद में 20 मार्च (तृतीय चरण) में होने वाले मतदान के मद्देनजर  जिले में पैरामिलिट्री फोर्स  ने डेरा डाल लिया है।और प्रतिदिन जनपद के  किसी न किसी थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। और यह  जताने की कोशिश की जा रही हैं, कि  मतदाता किसी के दबाव और प्रभाव में न आऐं,निर्भय होकर मतदान करें। और अपराधियों को यह जताने की कोशिश की जा रही है । कि यदि उन्होंने चुनाव की पवित्रता और निष्पक्षता में खलल डालने की कोशिश की तो माकूल जवाब दिया जाएगा।आज इसी क्रम में थानाध्यक्ष निधौली  कला हेमंत कुमार राघव के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के गांव  गोकुलपुर ,सभापुर, नगला संती, लक्ष्मनपुर, मनोरा, नगला भंडा, गुड़ा , जिटौली,पलिया,गूदरगंज, कस्बा सहित दर्जनों गांवों में फ्लैग मार्च किया गया।अचानक इतना फोर्स देखकर ग्रामीण जन  सोचने लगे कि  हमारे गांव में इतना फोर्स अचानक क्यों आया है।और जब माइक लगाकर  जनप्रिय थानाध्यक्ष हेमंत कुमार राघव ने बताया कि जनपद में विधान सभा चुनाव की वजह से आदर्श आचार संहिता लागू है ।  जिन ग्रामवासियों के पास शश्त्र लाइसेंस है ।वो तत्काल थाने पर जमा कराएं। और जो थाने पर जमा नहीं करना चाहते हैं वह गन हाउस  पर जमा करके उसकी रसीद थाने पर जमा कराएं।उन्होंने कहा सभी मतदाता निर्भय होकर मतदान करें ।अराजकता व शांत  माहौल में खलल डालने बालों के लिए जनपद में केंद्रीय बल पर्याप्त  मात्रा में आ चुका है। ग्राम वासी दबाव और प्रभाव दिखाने वालों की सूचना तत्काल थाने पर दें।उस पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी। और आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।इस फ्लैग मार्च में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के इंस्पेक्टर पवन कुमार व थाने के उप निरीक्षक उदयवीर सिंह ,रमेशचंद्र उपाध्याय , हेड कांस्टेबल दीपेन्द्र सिंह जादोंन, राहुल कुमार, धर्मेंद्र गांधार, वीरपाल सिंह, रामेश्वर सिंह, संदीप कुमार सहित केंद्रीय रिजर्व पुलिस एवं थाने के जवान मौजूद थे।

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button