नवागत डीएम के दिखाई दिए सख्त तेवर, जिलाधिकारी का फोन रिसीव न करना उपजिलाधिकारियों को पढ़ा महंगा।
उपजिलाधिकारियों के समय से तहसील में न पहुंचने की मिली थी शिकायत।

एसके न्यूज एजेंसी —उत्तर-प्रदेश
जनपद-मुरादाबाद
न्यूज एजेंसी नेटवर्क—–जनपद मुरादाबाद के नवागत जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह अपने सख्त तेवरों के चलते जाने जाते हैं।मानवेंद्र सिंह 1994 बैच के पीसीएस अधिकारी और 2010 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।इस युवा आईएएस अधिकारी को सूचना मिली थी कि तहसील में अधिकारी समय पर कार्यालय नहीं पहुंचते हैं।तो उन्होंने इसकी सच्चाई जानने के लिए जनपद की चारों तहसीलों के अधिकारियों से फोन किया तो चारों तहसीलों से कोई जवाब नहीं मिला। इससे बेहद नाराज हुई जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने चारों तहसीलों के उप जिलाधिकारी से जवाब मांगा है।उन्होंने अधिकारियों की कार्य प्रणाली जांच ने के लिए शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे तहसील बिलारी, ठाकुरद्वारा ,कांठ और सदर तहसील में कॉल किया। लेकिन किसी तहसील का फोन नहीं उठा।घंटी बजती रही, जिलाधिकारी का मानना है कि यदि अधिकारी कार्यालय में मौजूद होते तो कर्मचारी कह नहीं हो सकते थे।उनका मानना था कि यह अधिकारी समय पर कार्यालय पहुंचेंगे तो कर्मचारी किसी भी तरह की मनमानी नहीं कर पाएंगे।जब अधिकारी मनमानी कर रहे हैं तो कर्मचारी भी समय से नहीं पहुंचते हैं। और यही कारण है कि फोन रिसीव नहीं किया गया ,और इस स्थिति में सुधार करना होगा।उन्होंने सख्त लेज में कहा कि अधिकारियों को समय पर कार्यालय पहुंचना होगा ।और जनता जनार्दन की समस्याओं को सुनने के लिए उन्हें अपने तौर तरीके बदलने होंगे।और इस मामले में जनपद के चारों तहसीलों के उप जिलाधिकारी से जवाब तलब किया गया है।आपको बताते चलें कि नवागत जिलाधिकारी की तेवर सख्त दिखाई दे रहे हैं।यह युवा अधिकारी कभी चिकित्सालय में पहुंचकर चुपके से मरीज से पूछता है कि आपसे कोई रूपए पैसे तो नहीं लिए जा रहे हैं।
नवागत जिलाधिकारी विभागों के कार्यालयों का निरीक्षण कर रहे हैं। और जनता जनार्दन को परेशान तो नहीं किया जा रहा है ,यह भी देख रहे हैं।जनता जनार्दन का कहना है कि ऐसा युवा अधिकारी जो दलाल और दलाल मिटाने के लिए आतुर दिखाई दे रहा है। ऐसे अधिकारी बहुत कम ही देखने को मिलते हैं।लोगों में चर्चा का विषय बन गया है कि अब सरकार की योजनाओं का लाभ हर लाभार्थी तक पहुंचेगा।
खबर—– मीडिया रिपोर्ट्स एवं जनता जनार्दन से बातचीत के आधार पर
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?