नवनियुक्त प्राचार्य का समाजवादी छात्र सभा ने किया भव्य स्वागत।
इस मौके पर दर्जनों छात्र नेता रहे उपस्थित।
Sk News Agency-UP
जनपद-अलीगढ 18/जनवरी/2024
न्यूज़ एजेंसी संवाद सूत्र————आज गुरुवार को शहर के प्रतिशत डीएस कालेज ( धर्म समाज कॉलेज) के नवनियुक्त प्रधानाचार्य डॉक्टर मुकेश भारद्वाज का समाजवादी छात्र सभा के नेता मोहम्मद मोहसिन मेवाती के नेतृत्व में माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया ।और उनको संविधान रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर भी भेंट की गई।मौसम मेवाती का कहना है कि महाविद्यालय की तरक्की में डॉक्टर भारद्वाज के द्वारा पहले भी अथक प्रयास किए गए हैं, और आगे भी वह कार्य इस महाविद्यालय की तरक्की के लिए करते रहेंगे।छात्र नेता सौरव यादव ने कहा कि हमें उम्मीद है कि इनके कार्यकाल में कॉलेज में छात्र- छात्राओं के हित में ही निर्णय लिए जाएंगे।
इस अवसर पर पूर्व जिला सचिव अल्पसंख्यक सभा अजीम अब्बासी, पूर्व महानगर उपाध्यक्ष छात्र सभा सौरव यादव ,अभिषेक ठाकुर, मनीष यादव, आयुष यादव, अंकित जमीदार, रोनी सिंह ,विवेक यादव ,अतुल राइडर ,अक्षय कुमार, मुकुल सिंह ,अभिषेक सिंह सहित दर्जनों छात्रों उपस्थित रहे।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?