एटाब्रेकिंग न्यूज़

धूमधाम से निकला बारावफात का जुलूसए मोहम्मदी।।

सुरक्षा व्यवस्था की कमान निधौली कला के एसएसआई अनिल कुमार यादव ने संभाली।

जनपद एटा 

(निधौली कलां)

बाराफात के अवसर पर निधौली कला सहित समस्त जनपद में बड़े धूमधाम के साथ जुलूसए मोहम्मदी निकाला गया।कस्बा निधौली कला में बारा ए वफात के जुलूसए मोहम्मदी नगर पंचायत निधौली कला के चेयरमैन देव लाल लोधी ने झंडा दिखाकर रवाना किया।यह जुलूस मस्जिद से लेकर गलियों गलियों में घूमता हुआ दरगाह पर पहुंचकर समाप्त हुआ। इसमें बच्चे नौजवान और बुजुर्गों का उत्साह देखते ही बन रहा था।हरि नारों के बीच निकला जुलूस गंगा जमुना की तहजीब का केंद्र बन गया।उसको निकालने से पहले नगर चेयरमैन का मुस्लिम समाज ने माला एवं केसरिया पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। उसके बाद जुलूस को आगे बढ़ाया गया।जुलूस के सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी निधौली कला के वरिष्ठ उपनरीक्षक अनिल कुमार ने संभाली उनके नेतृत्व में उप निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, रमेश चंद्र उपाध्याय, राजवीर सिंह, हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार वह कॉन्सबल संजीव कुमार अनुज कुमार, विकाश कुमार, होमगार्ड प्लाटून कमांडर रवीश कुमार  व होमगार्ड स्वयंसेवक चौधरी अरुण यादव, विशांत यादव ,रामदास सिंह, कृष्ण पाल सिंह, निरंजन सिंह,पीआरडी राजवीर सिंह शहीद थाने का समस्त फोर्स उपस्थित था।

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button