धूमधाम के साथ हुआ होमगार्ड जवान उमेश पाठक का विदाई समारोह
थाना देहात कोतवाली से सेवानिवृत्ति होने पर रखा गया था विदाई समारोह

![]()
Sk Newa Agency –UP
जनपद-एटा
न्यूज़ एजेंसी संवाद सूत्र———–आज होमगार्ड कंपनी शीतलपुर के जवान उमेश पाठक अपनी अपनी अधिमान्य आयु पूरी होने पर होमगार्ड की सेवा से निवृत्ति हो गये। इनकी ड्यूटी थाना कोतवाली देहात पर चल रही थी।विदाई समारोह का आयोजन थाना कोतवाली देहात के जनप्रिय थाना प्रभारी विनोद कुमार के द्वारा आयोजित किया गया था।इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी द्वारा उमेश पाठक के कामकाज की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई ।

उमेश पाठक को कोतवाली के स्टाफ द्वारा शाल एवं श्रीमद् भागवत गीता की प्रति एवं अन्य वस्तुएं देकर विदा किया गया।इस विदाई समारोह को आयोजित कराने में हेडमोहर्र दुर्गेश कुमार का सहयोग अतुलनीय रहा। आपको बताते चलें कि जनप्रिय थाना प्रभारी विनोद कुमार होमगार्ड जवानों के चहेते बन गए हैं।यह ऐसे कार्यक्रम कई थानों में प्रभारी रहते हुए करा चुके हैं।आपको बताते चलें कि निधौली कला कोतवाली के प्रभारी रहते समय इन्होंने होमगार्ड के विदाई समारोह में उपहार देने के अलावा बड़े खाने का आयोजन भी किया था।यह जनप्रिय थाना अध्यक्ष समय-समय पर होमगार्ड एवं चौकीदार और पीआरडी जवानों की समय-समय पर मदद करते रहते हैं। होमगार्ड्स विभाग की ओर से प्लाटून कमांडर शिव सिंह, उप निरीक्षक दुलीचंद, महेश चंद, हेड कांस्टेबल प्रहलाद सिंह, जगमोहन सिंह, अवधेश कुमार, गिरीश कुमार, होमगार्ड जवान बलराम सिंह, सर्वेश कुमार, धर्मेंद्र सिंह, अनोखे लाल, जयदेव सिंह, सुभाष चंद्र, प्रदीप कुमार सहित थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।




