Sk News Agency-UPउत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिलखनऊ

दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित कर रही राज्यपाल के अभिभाषण पर सपा का जोरदार हंगामा।

विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित ।

Sk News Agency –Uttar Pradesh

एसके न्यूज़ एजेंसी सदैव आपके मोबाइल पर

जनपद-लखनऊ

IMG_20240815_220449

उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज सुबह शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी के विधायकों ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व में विधानसभा के बाहर तख्तियां और बैनर लेकर प्रदर्शन  के साथ नारेबाजी की। उन्होंने सरकार के खिलाफ कानपुर कांड एवं किसानों से संबंधित  विभिन्न मुद्दों पर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध प्रकट कर किया।इस दौरान सपा विधायकों की पुलिस और मार्शल के साथ नोकझोंक और धक्का-मुक्की भी हुई।इस मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा जब  विधानसभा सत्र की शुरुआत होगी तो हम लोग लगातार विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा करेंगे। और राज्यपाल को बोलने भी नहीं देंगे । और भारतीय जनता पार्टी की तमाम कारगुजारियों को सपा में उठाएंगे। उसके बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण  शुरू हुआ इस दौरान समाजवादी पार्टी ने  हंगामा किया और राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान उनका शोर-शराबा जारी रहा।राज्यपाल ने समाजवादी पार्टी के हंगामे के बीच सरकार की विभिन्न उपलब्धियों का जिक्र किया। और उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया।शोर-शराबे के बीच विधानसभा कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। कल सुबह अपना दल के विधायक स्वर्गीय राहुल कॉल के निधन पर 21 फरवरी को शोक प्रस्तावित पारित कर सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित  कर दी जाएगी।कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि बजट सेशन में ज्यादा चर्चा हो ,सदन लंबा चलना चाहिए ,इस पर सहमति भी बन गई है।भ्रष्टाचार के मुद्दे पर नौजवानों की बेरोजगारी किसानों और मंहगाई से जुड़े मुद्दे को पार्टी सदन में उठाएगी।

मीडिया रिपोर्ट के आधार पर

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button