देश

देश में पुलिस यूनिफॉर्म एक जैसी हो : गृह मंत्रियों को पीएम मोदी का सुझाव?

देश में पुलिस यूनिफॉर्म एक जैसी हो : गृह मंत्रियों को पीएम मोदी का सुझाव, क्या ऐसा संभव होगा….?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के पुलिसकर्मियों के लिए ‘ वन नेशन,वन यूनिफॉर्म ‘ पाॅलिसी का सुझाव दिया है।
पीएम हरियाणा के सूरजकुंड में गुरुवार से गृहमंत्रियों के चिंतन शिविर के समापन समारोह को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। हालांकि पीएम ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों और गृह मंत्रियों से यह भी कहा कि ” वन नेशन,वन यूनिफॉर्म ” महज़ एक विचार है। इसे मैं आप पर थोपने की कोशिश नहीं कर रहा हूं। आप सभी इसपर विचार करें। हो सकता है कि इसमें 5 साल या 50-100 साल लगें लेकिन हमें इस पर विचार करना चाहिए।

IMG_20240815_220449

पुलिस थानों के लिए दिया सुझाव : पीएम बोले कि थानों के ऊपर 20 मंजिला बिल्डिंग बना दें। ताकि पुलिस थाने आधुनिक हो जाएं और थानों के ऊपर रहने की व्यवस्था हो जाए। हर शहर में 20-25 थाने ऐसे होंगे, जिन्हें सुधारा जा सकता है। ताकि कोई पुलिसकर्मी तैनाती के थाने से 20-25 किमी दूर घर किराए पर न लें।

 

कुलदीप मिश्र
राज्य ब्यूरो प्रमुख
उत्तर प्रदेश

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button