Sk News Agency-UPउत्तरप्रदेशजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिविशेष

देवरिया कांड: प्रेम यादव के घर पर चलेगा बुलडोजर, परिवार का आरोप हम पर हो रही है एकतरफा कार्यवाही।

बुलडोजर की कार्रवाई की सूचना पर अखिलेश यादव की अपील कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिससे माहौल बिगड़े।

Sk News Agency-UP

(व्यूरो डेस्क)

न्यूज एजेंसी संवाद सूत्र—-प्रदेश के देवरिया में हुए हत्याकांड का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।इस कांड में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बुलडोजर की कार्यवाही के आदेश के बाद राजनीति कर्मणा शुरू हो गई है।और शासन प्रशासन पर एक तरफा कार्यवाही के आरोप भी लगना शुरू हो गए हैं।इस मामले में प्रेमचंद यादव और उनके परिजनों के घर पर ध्वस्तीकरण का नोटिस चश्पा कर दिया गया है।और इस होने वाली बुलडोजर की कार्यवाही की सूचना जैसे ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को मिली , तो उन्होंने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने सरकार से अपील की  है कि कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिससे माहौल बिगड़े, और उन्होंने सरकार से शांति बनाए रखने की दिशा में कदम उठाए जाने की भी अपील की है।आपको बता दें कि देवरिया कांड में अब प्रेम यादव के घर पर बुलडोजर चलाई जाने की तैयारी की जा रही है।इसी क्रम में प्रशासन की तरफ से प्रेम यादव के घर के बाहर एक नोटिस प्रेम यादव के पिता राम भवन यादव के नाम से  चश्पा कर दिया गया है, जिसमें अवैध निर्माण का जिक्र किया गया है।और इसके अलावा प्रशासन ने यह नोटिस राम भवन यादव के अलावा तीन अन्य आरोपियों के घरों पर भी चश्पा किया है।और इस नोटिस में लिखा गया है कि सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण कर अवैध तरीके से  निर्माण कर कब्जा कर लिया गया है। और उसमें लिखा गया है कि प्रेम यादव के पिता राम भवन यादव ने खलिहान  की.006 एकड़ जमीन पर कब्जा कर यह मकान बनाया है। इससे सरकारी राजस्व को 31हजार 920 की क्षति हुई है।और उसमें लिखा है कि 7 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे सरकारी खजाने में जमा करने और इस जमीन खाली करने के आदेश दिए थे। तहसीलदार की कोर्ट में पेश होकर कार्ड बताओ नोटिस का जवाब देना होगा। अन्यथा की स्थिति में तहसील प्रशासन एक पाक्षिक आदेश जारी करेगा और तय अवधि में अतिक्रमण ग्रस्त जमीन या मकान के हिस्से को गिरा दिया जाएगा।आपको याद दिला दें कि 2 अक्टूबर को जनपद की रुद्रपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत फतेहपुर ग्राम के लेहडा टोला के रहने वाले सत्य प्रकाश दुबे और  अभयपुर टोला के रहने वाले प्रेमचंद यादव के बीच के बीच इस बात का चल रहा था कि सत्य प्रकाश के छोटे भाई ज्ञान प्रकाश ने अपने हिस्से की जमीन अपने भाई सत्य प्रकाश को न देकर स्वेच्छा से प्रेमचंद यादव के नाम कर दी थी। क्योंकि पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव  ज्ञान प्रकाश का काफी ख्याल रखते थे।और वह वर्तमान में भी अपने भाई के यहां न रहकर प्रेमचंद यादव की जहां रहते थे।

प्रेमचंद यादव के अनाथ बच्चे एवं पारिवारिक लोग

इसी बात को लेकर आए दिन दोनों पक्षों में झड़पें होती रहती थी।2 अक्टूबर को जब प्रेमचंद यादव अकेले सत्य प्रकाश दुबे के घर पहुंचे तो सत्य प्रकाश दुबे के परिजनों ने उनकी धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी।और उसके प्रति शोध में सत्य प्रकाश दुबे समेत उनके परिवार के पांच सदस्यों की भी निर्मम हत्या कर दी गई थी। और एक नाबालिक बच्चों को बुरी तरह से घायल कर दिया गया था जिसका इलाज जारी है।जिसका हाल-चाल लेने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अस्पताल पहुंचे थे।आपको बता दें कि शासन प्रशासन पर एक तरफा कार्यवाही का आरोप लगा इस वजह से भी लाजमी है की मुख्यमंत्री द्वारा एक परिवार को शांन्तुना देना, और दूसरे परिवार के प्रति सख्त रवैया अपनाना।सोचने का विषय तो यह है कि यदि प्रशासन समय पर न्याय देता तो सत्य प्रकाश दुबे के परिजनों द्वारा  प्रेमचंद यादव की निर्मम हत्या न की जाती, तो शायद प्रेमचंद के परिजनों द्वारा भी  कानून को हाथ में लेकर सत्य प्रकाश दुबे के परिवार को मौत के घाट नहीं उतरा जाता।दूसरी ओर उनके मकान को अवैध घोषित किया जा रहा है।जबकि उनकी विधवा पत्नी और बच्चियां रो-रो कर कह रही है कि उनके दादा द्वारा जो कि  आर्मी में थे उन्होंने अपनी जमीन पर पर बनवाया है।लोगों का कहना है कि अगर जमीन सरकारी है तो इसके पीछे करीब पांच घर राजभर के और दूसरी साइड तीन घर दलित बिरादरी के बने खड़े हैं।क्या हुआ अवैध नहीं है? अगर अवैध है तो तत्काल उनके मकान पर भी बुलडोजर की कार्यवाही होनी चाहिए।बुद्ध जीवियों का कहना है कि दुख तो दोनों परिवारों को झेलना पड़ रहा है। यदि सत्य प्रकाश का बेटा अनाथ हुआ है तो दूसरी तरफ प्रेमचंद यादव की भी तीन बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया है।दबी जुमन से लोगों ने कहा कि यह एक तरफा कार्यवाही सरकार आज नहीं पिछले 6 वर्ष से कर रही है।

खबर—- मीडिया  एवं जनता जनार्दन से बातचीत के आधार विशेष रिपोर्ट

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button