डीआईजी शलभ माथुर पहुंचे एटा, अधीनस्थों के साथ पुलिस लाइन में की गोष्टी।
डीआईजी ने मिशन शक्ति के तहत चलाये जा रहे कार्यक्रमों में लिया भाग।
Sk News Agency-UP
जनपद –एटा 03 अक्टूबर 2023
न्यूज़ एजेंसी संवाद सूत्र———अलीगढ़ रेंज के डीआईजी शलभ माथुर आज जनपद एटा में आयोजित एंटी रोमियो स्क्वाड/महिला बीट एवं महिला हेल्प डेस्क के नोडल अधिकारी तथा महिला बीट कर्मचारियों के साथ गोष्टी मैं पहुंच कर सहभागिता की।इस गोष्ठी के अलावा उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया।उन्होंने महिला कर्मचारियों के साथ गोष्टी की ओर पुलिस कार्यालय पर सुनवाई की समीक्षा भी की।और उन्होंने समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया एवं अभिलेखों के रखरखाव साफ-सफाई आदि के संबंध में संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। और उसके पश्चात उन्होंने जनपद के प्रतिष्ठित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में साइबर क्राइम के संबंध में चलाए जा रहे जागरूकता एवं बचाव कार्यक्रम में प्रतिभाग भी किया।उन्होंने अधीनस्थों को निम्न दिशा निर्देश दिए जो इस प्रकार हैं—
👉 महिला बीट आरक्षियों को उनकी बीट तथा मिशन शक्ति के संबंध में पुलिस मुख्यालय से प्राप्त दिशा निर्देशो पूरी तरह से पालन किया जाए। और मिशन शक्ति की प्रचार प्रसार के संबंध में जो पंपलेट छपवाए गए हैं उन्हें अपने पीठ क्षेत्र में ले जाएं और किसी सार्वजनिक स्थान पर बीट क्षेत्र की महिलाओं को एकत्रित कर उन्हें पढ़कर सुनाएं तथा उनके बारे में पूर्ण जानकारी दें, और उन्हें वितरित करें।
👉 जनता की शिकायतों के निस्तारण हेतु जो प्रार्थना पत्र महिलाओं की समस्याओं से संबंधित प्राप्त हों उनकी बीट क्षेत्र में जाकर जांच की जाए। तथा पक्ष- विपक्ष निष्पक्ष व्यक्तियों से बातचीत करके आपसी सुलह समझौते से समस्या का हल कारायें। यदि आपसी समझौते इसी समस्या का हल नहीं होता है तो उसके संबंध में बीट सूचना दर्ज करके थाना प्रभारी या क्षेत्राधिकारी को समस्या के समाधान के लिए अवगत करा सकते हैं।
👉 महिला बीट आरक्षियों को अपनी बीट क्षेत्र में नियमित रूप से भ्रमण कर गांव की महिलाओं से संवाद स्थापित कर महिलाओं की समस्याओं को धैर्य पूर्वक सुनें एवं महिला संबंधी अपराधों के बारे में महिलाओं को जागरूक किया जाए।
👉 महिला आरक्षी को अपनी बीट में जाकर पंचायत भवन/ मिशन शक्ति में चौपाल का आयोजन करें तथा महिला हेल्पलाइन नंबर ( जैसे 112, 1076, 1090, 1098,181) के बारे में जानकारी दें तथा महिला के साथ प्रेरक के रूप में कार्य करें।
👉 महिला बीट कर्मी द्वारा “मैं आपकी क्या सेवा कर सकती हूं” कार्ड अपने बीट क्षेत्र में प्रचार प्रसार के अलावा महिला हेल्प डेस्क पर आने वाली शिकायतकर्ता को अवश्य वितरित करें।
👉 महिला बीट आरक्षी को साइबर अपराध जैसे हैकिंग, फर्जी कॉल स्पैम ईमेल ,साइबर बुलिंग जैसे साइबर अपराध होने पर 1030 पर शिकायत दर्ज करने की जानकारी प्रदान की जाए।
👉 विधवा/ बेसहारा /तलाकशुदा /परतियुक्त महिलाओं पर विशेष ध्यान देते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत करायें। तथा पात्र महिलाओं को योजनाओं का लाभ दिलाए जाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें।
इसके पश्चात डीआईजी शहर के प्रतिष्ठित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल पहुंचे, और छात्र-छात्राओं को जानकारी दी।
👉 फोन कॉल के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, पॉलिसी, चित फंड, लॉटरी का लालच देकर की जाने वाली जालसाजी ऑनलाइन एप के माध्यम से सामान खरीदने व बेचने से संबंधित फ्रॉड तथा सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
👉 साइबर अपराधों को रोकने के लिए जनता जनार्दन का जागरूक होना बेहद जरूरी है। जागरूकता सिविर में जिला पुलिस के साइबर जानकारों द्वारा विद्यार्थियों को मोबाइल, सोशल मीडिया एवं इंटरनेट का प्रयोग करते समय किन-किन सावधानियां को ध्यान में रखना चाहिए, इसके बारे में जानकारी दी गई।
👉 उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर आदि सोशल साइट से हनी ट्रैप के संबंध में साइबर अपराध की जानकारी दी ।तथा सिम कार्ड के माध्यम से ,एटीएम कार्ड बदलकर, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बायोमेट्रिक यूपीआई संबंधी फ्रॉड के प्रति जागरूक किया।
👉 साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1030 साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल आदि के बारे में में जागरूक किया गया। ओलेक्स, क्यूकेर तथा फेसबुक मार्केट से सामान खरीदते समय एडवांस भुगतान न करें। तथा कभी भी लिंक को ओपन ना करें ,नहीं तो खाते से रकम गायब होने की पूर्ण संभावना बन जाएगी।
इस जागरूकता अभियान के बाद उन्होंने पुलिस कार्यालय पर जनसुनवाई की समीक्षा के उपरांत जनप्रतिनिधि एवं मीडिया कर्मियों के साथ वार्ता की।इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ गोष्ठी की। और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस अवसर पर जनपद के तीर्थ स्थल रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा,अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) विनोद कुमार पांडे, के अलावा समस्त क्षेत्राधिकार एवं सभी शाखों के प्रभारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?