डिंपल यादव नहीं जयंत चौधरी जाएंगे सपा के समर्थन से राज्यसभा।
कपिल सिब्बल और जावेद अली के नाम की पहले ही की जा चुकी है घोषणा।
लखनऊ
राज्यसभा चुनाव 2022 में उत्तर प्रदेश कोटे से 11 राज्यसभा सदस्य चुने जाने हैं। इसमें विधायक संख्या बल के आधार पर भारतीय जनता पार्टी 7 प्रत्याशी राज्यसभा में भेज सकती है और 3 प्रत्याशी समाजवादी पार्टी।कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे किस समय से पार्टी के कोटे से डिंपल यादव राज्यसभा जाएंगे मगर इस पर आज विराम लग गया।गठबंधन धर्म निभाते हुए अखिलेश यादव ने जयंत चौधरी को अपने समर्थन से राज्यसभा भेजने का मन बना लिया और उसकी घोषणा भी कर दी।जयंत चौधरी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पुत्र एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अजीत सिंह के पुत्र हैं वह 2009 से लेकर 2014 तक मथुरा से लोकसभा के सांसद भी रह चुके हैं। 2014 और 2019 का लोकसभा चुनाव हार चुके हैं। और वर्तमान में वह किसी भी सदन के सदस्य नहीं है।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जयंत चौधरी को अपना समर्थन देकर तीसरा प्रत्याशी घोषित किया है। बताते चलें कि समाजवादी पार्टी देश के जाने-माने वरिष्ठ वकील एवं वरिष्ठ पूर्व कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल एवं संभल के रहने वाले जावेद अली को पहले ही प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।