Sk News Agency-UPइलाहाबादप्रयागराजप्रयागराजब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिविशेष

जेल में बंद छात्र नेता से मिलने पहुंचे सपा प्रतिनिधि मंडल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेता अजय सम्राट से मिलने पहुंचा था प्रतिनिधिमंडल।

Sk News Agency-UP

जनपद –प्रयागराज (न्यूज़ एजेंसी नैटवर्क)

प्रयागराज की नैनी जेल में बंद इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेता अजय सम्राट से मिलने जेल में सपा का प्रतिनिधिमंडल गया था।जिस को पुलिस ने गिरफ्तार करके पुलिस लाइन भेज दिया गया।आपको बताते चलें कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बढ़ी हुई फीस को लेकर और छात्रसंघ की बहाली की मांग को लेकर 1090 दिनों से क्रमिक अनशन चल रहा है। मांगो को लेकर आंदोलन मैं शामिल मीडिया स्टडीज के छात्र आशुतोष कुमार दुबे की हुई मौत के बाद छात्रों के उग्र प्रदर्शन और शिक्षिकाओं के साथ की गई अभद्रता और मारपीट के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अजय यादव सम्राट सहित कई छात्रों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई थी। पुलिश ने इसी  क्रमिक अनशन से  इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेता अजय सम्राट को पुलिस ने बिना अनुमति के केंपस में धरना प्रदर्शन कर लेना इसकी मामलों में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था।इसी छात्र नेता से समाजवादी  पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने छात्र नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल गठित कर छात्र नेता से मिलने के लिए प्रयागराज की नैनी केंद्रीय कारागार को भेजा था।और इस प्रतिनिधिमंडल में प्रतापगढ़ की रानीगंज के समाजवादी पार्टी के विधायक डॉ आर के पटेल, जनपद प्रयागराज की हंडिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक हाकम लाल बिंद, मेजा विधानसभा क्षेत्र के विधायक संदीप पटेल एवं विधान परिषद सदस्य डॉक्टर मान सिंह यादव, इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र सघ के पूर्व अध्यक्ष हेमंत सिंह टुन्नू, समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय महासचिव उदय प्रकाश यादव और छात्र नेता आदिल हमजा शामिल हैं।यह प्रतिनिधिमंडल जब  छात्र नेता से मिलने जेल में पहुंचा तो प्रतिनिधिमंडल को पुलिस प्रशासन ने रोक लिया ‌जिस पर पुलिस और सपा नेताओं की काफी तीखी नोकझोंक हुई ।प्रशासन ने जब नियमों का हवाला देते हुए जेल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी।छात्र नेताओं द्वारा हंगामा और नारेबाजी होने लगी। तो थाना नैनी ,घूरपुर, करछना सहित कई थानों की पुलिस और पीएसी को मौके पर बुला लिया गया है।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल इन नेताओं को किया गया  गिरफ्तार 

गिरफ्तार होने वालों ने मैं सपा यमुनापार जिलाध्यक्ष पप्पू लाल निषाद, विधान परिषद सदस्य डॉक्टर मान सिंह यादव, विधायक आरके पटेल ,विधायक हाकिम लाल बिंद, मनोज काका, उदय प्रकाश ,जगदीश यादव, राम सुमेर पाल ,गंगा पार जिलाध्यक्ष अनिल यादव, सहित कई लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेज दिया गया।

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button