Sk News Agency-UPअलीगढ़एटाग्रामीण समस्याब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

जीतने पर कराया जाएगा लोकसभा क्षेत्र का चंहुमुखी विकास: देवेश शाक्य

जिला पंचायत सदस्य अनिल यादव के आवास पर हुआ भव्य स्वागत।

Sk News Agency-UP

जनपद-एटा

(निधौली कलां)

IMG_20240815_220449

न्यूज़ एजेंसी संवाद —————-एटा लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी देवेश शाक्य ने आज निधौली कला विकासखंडक्षेत्र के पलिया में  वोट मांगे।देवेश कुमार शाक्य जिला पंचायत सदस्य अनिल चौधरी के आवास पर पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।उन्होंने वोट मांगते हुए जनता जनार्दन से कहा कि जीतने के बाद पूरे लोकसभा क्षेत्र का चौमुखी विकास कराया जाएगा।उन्होंने जनता-जनार्दन से समाजवादी पार्टी को वोट देने की अपील की।जनता जनार्दन ने भी भरपूर समर्थन देने का वादा किया।इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष परवेज जुबेरी ,जिला महासचिव भूपेंद्र प्रजापति ,पूर्व विधायक अमित गौरव यादव (टीटू) ,पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनिल कुमार यादव, जिला पंचायत सदस्य अनिल चौधरी, अनिल प्रधान ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य शशांक यादव (सीटू) मंजीत यादव ,पूर्वप्रधन बृजेश यादव, गिरीश यादव, सत्यवान सिंह, अभिषेक यादव सहित सैकड़ो ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button