Sk News Agency-UPउत्तरप्रदेशएटाजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़

जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने संयुक्त रूप से विद्युत सब स्टेशनों का किया निरीक्षण।

विद्युत कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल की दे रखी है चेतावनी।

SNews Agency-UP

जनपद एटा 

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के साथ संयुक्त रूप से जनपद के विद्युत सब स्टेशनों का निरीक्षण कर जायजा लिया । डीएम ने उपस्थित सबस्टेशन प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा है कि यदि कहीं से साइड की सूचना मिलती है तो वहां तत्काल कर्मचारियों को भेजकर फाल्ट ठीक कराया जाए । जनता जनार्दन को कोई समस्या नहीं आनी चाहिए।जिलाधिकारी ने बताया  कि अपर जिलाधिकारी एवं समस्त उप जिला अधिकारी एवं तहसीलदार तथा मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से विद्युत उप केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि विद्युत उप केंद्र अथवा अन्य स्थानों पर अवैधानिक कृत्य करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन आलोक कुमार ने अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा के साथ विद्युत समय स्टेशनों का निरीक्षण किया तो निरीक्षण में पाया के विद्युत उप केंद्र सकीट के एसएसओ दाताराम सिंह, औद्योगिक आस्थान एटा के एसएसओ अजय कुमार एवं जलेसर टाउन के एसएसओ अवधेश कुमार और लाइनमैन पुष्पेंद्र कुमार तथा आईटीआई जलेसर के लाइनमैन राम रतन अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए।अनुपस्थित मिलने पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन आलोक कुमार ने एसएसओ और लाइनमैन को विद्युत आपूर्ति में बाधा डालने अपनी-अपनी ड्यूटी स्थल पर उपस्थित ना होने के संबंध में नोटिस निर्गत करते हुए निर्देशित किया है, कि वह तत्काल अपनी तैनाती स्थल पर ड्यूटी करना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में सेवा को समाप्त करते हुए कड़ी विधिक कार्रवाई की जाएगी।प्रशासन द्वारा बताया गया कि जनपद मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट पर कंट्रोल रूम के माध्यम से मानिटरिंग की जा रही है यदि कहीं पर विद्युत संबंधी समस्या है तो जनता जनार्दन निम्न नंबरों –05742-234320।   05742-234327। अथवा मोबाइल नंबर 9193304301 पर संपर्क करे ।

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button