Sk News Agency-UPउत्तरप्रदेशजनसमस्याजालौनब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिविशेषसराहनीय कार्य

जालौन पुलिस लाइन में होमगार्ड मंत्री ने ली परेड की सलामी।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले कारकों को प्रभारी मंत्री ने प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित।

Sk News Agency-UP

जनपद-जालौन 26/जनवरी/2024

न्यूज़ एजेंसी संवाद सूत्र————— गणतंत्र दिवस के मौके पर जनपद की पुलिस लाइन में आयोजित परेड में जनपद के प्रभारी मंत्री एवं राज्य सरकार में कारागार एवं होमगार्ड राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )धर्मवीर प्रजापति ने मुख्य अतिथि के तौर पर प्रतिभाग किया।

प्रमाण पत्र देकर कार्मिकों को सम्मानित करते प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापत—Sk News Agency

प्रभारी मंत्री ने घने कोहरे में पहुंचकर  सर्वप्रथम पुलिस लाइन में  ध्वजारोहण किया।और उसके पश्चात सभी को संविधान की शपथ दिलाई।फिर प्रभारी मंत्री जनपद के पुलिस अधीक्षक ईरज राजा के साथ सजी हुई खुली जीप से कई दिनों से गणतंत्र दिवस की परेड में प्रतिभाग  कर रही  8 टोलियों की परेड का निरीक्षण किया।

परेड का मन प्रणाम ग्रहण करते मुख्य अतिथि-Sk News Agency

जब परेड की टोलियां प्रभारी मंत्री के सामने से गुजरती और सलाम करतीं थी तो प्रभारी मंत्री ने भी मान प्रणाम ग्रहण किया, और  गदगद दिखाई दिए। और बोले “जय हो, जय हिंद”परेड की सलामी के बाद देश भक्ति से उत्प्रोत कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हुआ।उसके पश्चात प्रभारी मंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जनपद के जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे ,जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी ,अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी, क्षेत्राधिकारी नगर गिरिजा शंकर  त्रिपाठी सहित कई सैकड़ा अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button