जाम खुलवाने की जगह होमगार्ड्स “ट्रैफिक पुलिस बूथ” में बैठकर पी रहे थे शराब।।
जेसीपी कानून व्यवस्था पीयूष मोडि्या ने पांचों को शराब पीते गुरुवार शाम को हाथ पकड़ा।
राजधानी
राजधानी के अटल कन्वेंशन सेंटर के पास बने ट्रेफिक पुलिस बूथ पर जेसीपी कानून व्यवस्था पीयष मोर्डिया ने उस समय पांच होमगार्ड स्वयंसेवकों को ट्रेफिक पुलिस बूथ पर शराब पीते हुए पकड़ा था ,जब वह गुरुवार शाम को सादे कपड़ों में प्राइवेट कार से पहुंचे। वह सीधे बूथ के अंदर गए तो वहां पांच होमगार्ड स्वयंसेवक शराब पी रहे थे।वह जेसीपी पीयुष मोडिया को पहचान नहीं पाए और पूछ बैठे…. कौन हो? जेसीपी ने फटकार लगाते हुए परिचय दिया तो पांचो होमगार्ड माफी मांगने लगे।उसके बाद उन्होंने होमगार्ड स्वयंसेवकों से कहा कि जाम हटवाने की जगह शराब पी रहे हो इतना सुनते ही वह अपनी बगले झांकने लगे।इस बीच कई राहगीर भी रुक कर यह सब तमाशा देखने लगे। उसी समय जेसीपी ने डीसीपी ट्रेफिक रईस अख्तर और एसीपी चौक आई पी सिंह को वहां बुला लिया। और अपनी मौजूदगी में ही पांचों होमगार्ड जवानों को चौक कोतवाली भिजवा कर मेडिकल कराने के निर्देश दिए।जेसीपी ने मीडिया को बताया कि कुछ लोगों ने होमगार्ड जवानों की इस करतूत के बारे में बताया था। और यह आरोप भी लगाया था कि होमगार्ड स्वयंसेवक रोज पुलिस बूथ में बैठकर शराब पीते हैं और अवैध चेकिंग कर वसूली भी करते हैं । जिसमें एक होमगार्ड की शिकायत यह भी मिली थी कि सब इंस्पेक्टर बनकर रौब झाड़ता था।हालांकि किसी ने यह लिखित शिकायत नहीं की थी।ट्रेफिक पुलिस बूथ में शराब का सेवन करने वालों में होमगार्ड्स स्वयंसेवक अभिषेक त्रिपाठी, अनूप कुमार ,सर्वेश कुमार, कोमल कुमार और रामनिवास थे।जिस में पांचों होमगार्ड स्वयं सेवकों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति होमगार्ड कमांडेंट से की जा रही है। कि इन पांचों होमगार्ड सेवकों को अब ट्रैफिक पुलिस में तैनात न किया जाए।
खास बात तो यह रही कि रामनिवास और और अनूप कुमार की ही ड्यूटी इस ट्रैफिक बूथ पर थी ।अभिषेक की ड्यूटी डॉलीगंज तिराहे पर थी ।वह अपनी ड्यूटी छोड़कर इस बूथ पर शाम 4:30 बजे शराब पीने आ गया था। सर्वेश और कोमल की ड्यूटी खत्म हो चुकी थी, यह लोग रोज शराब पीकर चेकिंग करते थे।
रिपोर्ट संवाद सूत्र—— एसके न्यूज़ एजेंसी
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?