जलभराव और गंदगी से जूझ रहे हैं भिठौली तिराहा से हरदोई- कानपुर मार्ग के बाशिंदे।
सर्विस लेन पर है जलभराव और गंदगी का साम्राज्य। स्कूल,कॉलेज, मस्जिद जाने वालों को करना पड़ता है काफी दिक्कतों का सामना।
लखनऊ
राजधानी मैं एक हाईवे का सर्विस लेन है जिस पर गंदगी का साम्राज्य आपको दिखाई दे जाएगा। सर्विस लाइन क्या एक तालाब दिखाई देगा आपको।जी हां हम बात कर रहे हैं भिठौली तिराहा से हरदोई-कानपुर बाईपास के दाहिने सर्विस लेन पर जलभराव और गंदगी की। यह सर्विस लेन एक तालाब में तब्दील हो गया है। मगर आज तक इसके जल निकास एवं साफ सफाई कराने की ओर किसी का ध्यान नहीं गया है।वैसे इस सर्विस लेन पर एस एम हॉस्पिटल एंड हार्ट सेंटर ,ए क्लास मार्बल एंड ग्रेनाइट, एशियन ट्रेडर्स ,मस्जिद, राज होम्यो क्लीनिक, वी मार्ट परिसर स्थित स्ट्रांग जिम। श्री केएल शास्त्री स्मारक नर्सिंग कॉलेज में जाने के लिए आप इसी मार्ग से ही निकलेंगे। लोगों ने दबी जुबान से बताया के यहां से चुने हुए जनप्रतिनिधियों ने इस सर्विस लेन से गंदा कीचड़ एवं जलभराव की निकासी के लिए कोई प्रयास नहीं किए हैं।नगर निगम भी मूकदर्शक बनकर रह गया है ।इस के जिम्मेदारों ने इस सर्विस लेने के लिए कोई ध्यान नहीं दिया।इसमें पानी एवं गंदगी भरी होने के कारण मच्छरों एवं बीमारियों से भी ग्रसित होना पड़ रहा है ।और बीमारियों की वजह से कई घरों में कई लोगों को बीमारियों ने जकड़ लिया है।
रिपोर्ट——–कुलदीप मिश्रा
ब्यूरो प्रमुख —–उत्तर प्रदेश
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?