Sk News Agency-UPजनसमस्यापीलीभीतब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

जरूरत पड़ने पर जनता के लिए खून भी बहा दूंगा: वरुण गांधी

जन संवाद कार्यक्रम में बेरोजगारी का उठाया मुद्दा।

Sk News Agency-UP

जनपद-पीलीभीत 

न्यूज एजेंसी संवाद सूत्र—-अपने राजनैतिक बयान बाजी को लेकर चर्चा में रहने वाले पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी की संसद वरुण गांधी ने एक बार फिर बयान दिया है।आज वरुण गांधी अपने संसदीय क्षेत्र में जन संवाद कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे थे।एक जन संवाद कार्यक्रम में पीलीभीत सांसद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वरुण गांधी व अन्य नेताओं में काफी फर्क है.. अन्य नेता नोचने व खाने के लिए राजनीति में हैं.. जबकि कि जरूरत पड़ने पर वरुण गांधी अपना खून जनता के लिए बहा देगा। यही सबसे बड़ा  फर्क वरुण गांधी और अन्य राजनेताओं में है।उन्होंने जन संवाद कार्यक्रमों में अपने संबोधन के दौरान बेरोजगारी का मुद्दा जोर -शोर के साथ उठाया। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि रोजगार न होने पर हमारा युवा खाने कमाने के लिए  सैकड़ों किलोमीटर दूर नौकरी करने जाता है।उन्होंने भारत माता की जय का असली अर्थ बताते हुए कहा कि वह अन्य नेताओं की तरह नहीं कि भारत माता की जय का नारा लगाकर लोगों को बेवकूफ बनाएं।उन्होंने अन्य नेताओं पर उंगली उठाते हुए कहा कि जिन लोगों ने घर संपत्ति बनाई उन्होंने भारत माता की जय नहीं बल्कि भारत मां के साथ वफादारी की जगह गद्दारी की है।उन्होंने आगे संबोधित सरकार पर हमला बोला और बोले कि मुद्दा संविदा कर्मचारियों का में हर मुद्दे पर अपनी बात विभाग तरीके से रखता हूं और चाय वह मुद्दा किसी परीक्षार्थी का हो आशा कार्य का तरीका हो या आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का हो हर मुद्दे को ईमानदारी के साथ रखता हूं।उन्होंने कहा कि कई जगह पर मुझे जनहित के मुद्दे ईमानदारी के साथ उठाने पर नुकसान भी उठाना पड़ा है। लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं है क्योंकि किसानों के कृषि प्रधान देश में अगर  किसानों की बात नहीं उठाई जाएगी तो फिर राजनीति करने का क्या फायदा।आपको बताते चलें कि युवा सांसद वरुण गांधी संसदीय क्षेत्र में काम करने  वाले ईमानदार सांसदों में से एक हैं।और क्षेत्रीय जन समस्याओं को समय-समय पर ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ उठते रहते हैं।

खबर—- न्यूज़ एजेंसी संवाद सूत्र एवं मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button