जनपद के सभी ब्लॉकों से निकाली जाएगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा: धर्मेंद्र लोधी
विधानसभा वार सौंप गए हैं पदाधिकारी को दायित्व।

Sk News Agency-UP
जनपद-एटा 25/जनवरी/2024
न्यूज़ एजेंसी नेटवर्क——————जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर प्रदेश सचिव एवं जनपद एटा प्रभारी धर्मेंद्र लोधी ने बताया कि राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समर्थन में 26 जनवरी से 30 जनवरी तक प्रदेश के सभी ब्लॉकों में ध्वज वंदन एवं भारत जोड़ो यात्रा निकाल जाएगी।भारत छोड़ो न्याय यात्र एवं संगठन की मजबूती के लिए जिला अध्यक्ष गंगा सहाय लोधी एवं कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ठाकुर अनिल सोलंकी ने प्रभारी नियुक्त किए हैं ।जो कार्यक्रमों और संगठन की मजबूती के लिए कार्य करेंगे।जिलाध्यक्ष गंगा सहाय लोधी ने बताया कि जनपद में सभी ब्लाकों पर सुचारू रूप से यह अभियान चलाया जाएगा।
कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अनिल सोलंकी ने बताया कि—
103अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए (जिला संगठन उपाध्यक्ष) आदर्श मिश्रा ,डैनी, को अलीगंज विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है।104 एटा विधानसभा सदर क्षेत्र के लिए डॉक्टर योगेश यादव (जिला उपाध्यक्ष) को एटा सदर विधानसभा क्षेत्र का विधानसभा क्षेत्र प्रभारी बनाया गया है।105 मारहरा विधानसभा क्षेत्र के लिए अमित अग्रवाल (जिला उपाध्यक्ष) को मारहरा विधानसभा क्षेत्र का विधानसभा क्षेत्र प्रभारी बनाया गया है। 106 जलेसर (सुरक्षित)विधानसभा क्षेत्र के लिए नैना शर्मा एडवोकेट (जिला उपाध्यक्ष) को जलेसर विधानसभा क्षेत्र का विधानसभा क्षेत्र प्रभारी बनाया गया है।
इनको बनाया गया है ब्लॉक प्रभारी
1. अलीगंज ब्लॉक का प्रभारी— अनुभव पाठक “एडवोकेट” (जिला सचिव) मोबाइल नंबर-706026 2160
2. जैथरा ब्लॉक का प्रभारी गुलाम मुस्तफा (जिला सचिव) मोबाइल नंबर -9359382803
3. सकीट ब्लॉक प्रभारी वेद प्रकाश माथुर (जिला सचिव) मोबाइल नंबर -9927885256
4. शीतलपुर ब्लॉक प्रभारी जितेंद्र सिंह राना (जिला सचिव) मोबाइल नंबर -7817098473
5. ब्लॉक प्रभारी निधौली कला संजेश यादव “रामू” (जिला सचिव) मोबाइल नंबर- 8126851733
6.मारहरा ब्लॉक प्रभारी सत्यदेव शर्मा (जिला सचिव) मोबाइल नंबर- 9152751778
7. जलेसर ब्लॉक प्रभारी नौशाद अली (जिला सचिव) मोबाइल नंबर- 8532048676
8. अवागढ़ ब्लॉक प्रभारी मुकेश बघेल (जिला महासचिव) मोबाइल नंबर -6398606256
यह बनाए गए हैं नगर प्रभारी

1. सुभाष सागर एडवोकेट (जिला महासचिव) नगर प्रभारी अलीगंज मोबाइल नंबर -9412591002
2. तलवेंद्र राजपूत (जिला सचिव ) नगर प्रभारी जैथरा मोबाइल नंबर- 9627316553
3. सिद्धांत मिश्रा ,कवि (जिला सचिव) नगर प्रभारी राजा का रामपुर मोबाइल नंबर- 9837924834
4. फैजल हसन खान (जिला सचिव)नगर प्रभारी सकीट मोबाइल नंबर- 9870729912
5 महेश वशिष्ठ (जिला सचिव) नगर प्रभारी मारहरा मोबाइल नंबर- 9759473655
6. धीरेंद्र सिंह चौहान (जिला सचिव ) नगर प्रभारी मिरहची मोबाइल नंबर- 9411434987
7. आनंदपाल बघेल (जिला सचिव) नगर प्रभारी अवागढ़ मोबाइल नंबर- 9917493099
8. इंदु सम्राट (जिला सचिव )नगर प्रभारी जलेसर मोबाइल नंबर- 8958917381
इसके अलावा दर्जनों पदाधिकारी को दायित्व सौंप गए हैं।
प्रेस वार्ता के समय प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशिक हुसैन भोले, अरुणेश गुप्ता ,प्रवेश राजपूत जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस, डॉक्टर गीतम सिंह राजपूत पूर्व ब्लाक प्रमुख, सुभाष सागर एडवोकेट पूर्व सभासद, मुकेश बघेल, भरत सिंह वर्मा ,अजीत सिंह, संजीव गुप्ता, प्रेम सिंह यादव, पुष्पेंद्र बघेल, ओमवीर राजपूत, मुनेंद्र प्रजापति ,चौधरी रामपाल सिंह यादव, सत्यदेव शर्मा, प्रियांशु राजपूत, संजू रजा, वेद प्रकाश माथुर, मधुरकांत कश्यप जिला मीडिया प्रभारी, सचिन बाल्मिक जिला फ्रंटल संगठन मंत्री, चंद्रकांत गांधी, डॉक्टर सुरेंद्र सविता, अब्दुल रज्जाक सहित दर्ज़नो पदाधिकारी मौजूद रहे।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?