चुनाव लड़ूंगी तो मथुरा से, दूसरी सीट का प्रस्ताव मंजूर नहीं: हेमा मालिनी
हेमा मालिनी ने तीसरी बार मथुरा से लड़ने की जताई इच्छा।
एसके न्यूज एजेंसी –उत्तर प्रदेश
जनपद –मथुरा
फिल्म अभिनेत्री एवं भारतीय जनता पार्टी से मथुरा लोकसभा क्षेत्र की सांसद हेमा मालिनी ने कल सोमवार को मीडिया द्वारा मथुरा से तीसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ाई जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कहा कि अगर आने वाला लोकसभा चुनाव लडूंगी तो मथुरा से, दूसरी सीट पर चुनाव का प्रस्ताव किसी कीमत पर मंजूर नहीं करूंगी।आपको बता दें कि सांसद हेमा मालिनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियां गिना रही थीं।पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि “मैं अगला चुनाव मथुरा से ही लडूंगी और अगर किसी अन्य सीट से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव आया तो वह मुझे स्वीकार नहीं होगा।”इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वह भगवान कन्हैया की नगरी से ही चुनाव लड़ेंगे क्योंकि उन्हें भगवान श्री कृष्ण और उनके भक्तों से अथाह प्यार है और वे उनकी सेवा करना चाहती हैं।उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने जिस प्रकार से बीते 9 वर्षों में देश की जनता के भले के लिए अनेक योजनाएं लागू करने । और लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। और जनता जनार्दन को काफी लाभ मिला है ।और उसी लाभ की बदौलत जनता जनार्दन उन्हें तीसरी बार अवश्य लोकसभा पहुंचाएगी।ज्ञात रहे कि फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने मथुरा लोकसभा क्षेत्र से वर्ष 2014 का लोकसभा चुनाव वर्तमान सांसद पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पौत्र जयंत चौधरी को हराया था। और 2019 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर फिर से लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर रही हैं। वह संसद के उच्च सदन राज्यसभा की सदस्य भी रह चुकी हैं।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?