Sk News Agency-UPजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिसहारनपुर

चंद्रशेखर आजाद के घर उनका हाल-चाल लेने पहुंचे पुत्र सहित सपा नेता आजम खान।

उन्होंने आजाद को बताया गरीबों और दलितों का मसीहा।

एसके न्यूज एजेंसी–उत्तर प्रदेश

👉 न्यूज़ एजेंसी नेटवर्क

जनपद –सहारनपुर   2जुलाई 2023

दलितों का उभरता हुआ युवा चेहरा एवं भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण से मिलने समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता मोहम्मद आजम खान अपने पुत्र अब्दुल्लाह आजम के साथ उनके घर जनपद सहारनपुर पहुंचे।इस दौरान मोहम्मद आजम खान ने चंद्रशेखर आजाद से उनका हालचाल जाना और उनके साथ हर दुख की घड़ी में साथ होने का वादा किया।बहुत देर तक मोहम्मद आजम खां अपने पुत्र अब्दुल्लाह आजम के साथ चंद्रशेखर आजाद का हाथ में हाथ थाम कर हाल चाल लेते रहे और राजनीतिक विषयों पर भी चर्चा की।आपको बता दें कि मोहम्मद आजम खान और चंद्रशेखर आजाद कई बार एक साथ 2022 के रामपुर उपचुनाव में  सपा प्रत्याशी आसिम राजा के लिए चुनाव प्रचार भी कर चुके हैं।  बता दें कि चंद्रशेखर आजाद रावण पर 28 जून को सहारनपुर के ही देवबंद क्षेत्र में जानलेवा हमला  किया गया था। जिसमें उनके ऊपर कई राउंड फायरिंग हुई और एक गोली उनकी कमर को छीलते हुए निकल गई थी।पत्रकारों से बातचीत करते हुए मोहम्मद आजम खान ने कहा की यह हमला कोई नया नहीं है ।मैं हमले से हैरान नहीं हूं. ना यह पहला हमला है और ना आखरी. चंद्रशेखर आजाद हमेशा गरीबों और वंचितों और दलितों की लड़ाई लड़ते  रहे हैं, और मुझे उम्मीद है आगे भी लड़ते रहेंगे।चंद्रशेखर आजाद से मिलते आजम खान और अब्दुल्ला आजमआपको बता दें कि चंद्र शेखर आजाद पर हमला करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने कल शनिवार को गिरफ्तार कर लिया था। चारों युवकों को पुलिस ने हरियाणा के अंबाला शहर से गिरफ्तार किया है। वही हमलावरों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद आज रविवार को बड़ा खुलासा किया।पूछताछ के बाद सहारनपुर के पुलिस उप महानिरीक्षक अजय कुमार साहनी ने पत्रकारों को बताया कि  जो तथ्य सामने निकल कर आए हैं उनके अनुसार हमलावर चंद्रशेखर आजाद के कई बयानों से नाराज थे, और वह दिनदहाड़े उनका मर्डर करना चाहते थे।मगर पुलिस को हमले का कोई ठोस मोटे नहीं मिल सका है। पकड़े गए आरोपी लविश विकास और प्रशांत सहारनपुर के ही देवबंद क्षेत्र के गांव रणखंडी के रहने वाले हैं जबकि चौथा आरोपी हरियाणा जनपद के करनाल क्षेत्र का रहने वाला है।

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button