ब्रेकिंग न्यूज़

चंदौली पुलिस अधीक्षक की कार्यशैली ने बनाई अलग जगह। वो कर दिखाया जो कोई सोच भी नहीं सकता।

विधायक पत्नी को थाने में सोना पड़ा महंगा। एसपी ने किया लाइन हाजिर।

जनपद चंदौली

जनपद के तेजतर्रार युवा पुलिस अधीक्षक ने थाना क्षेत्रों में पशु तस्करी की बढ़ती घटनाओं की शिकायतों पर जनपद के सभी थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिए थे। के सभी थानाध्यक्ष आधी रात्रि  तक स्वयं रहेंगे और उसके बाद सेकंड अफसर रात्रि गश्त करेंगे।मगर इस युवा पुलिस अधीक्षक के स्वयं रात्रि में गश्त चेकिंग करने पर सारी कलई खुल गई।शनिवार की रात पुलिस अधीक्षक अमित कुमार स्वयं जनपद की पुलिस की रात्रि गश्त चेकिंग करने निकले तो पुलिस अधीक्षक रात्रि चेकिंग का जायजा लेते हुए। जब शहाबगंज थाने पर पहुंचे तो मालूम हुआ कि थाने की प्रभारी निरीक्षक

प्रभारी निरीक्षक वंदना सिंह

वंदना सिंह थाने में सो रही हैं। और थाने के दोनों मोबाइल वाहन भी  थाने पर खड़े मिले।इस लापरवाही से पुलिस अधीक्षक अमित कुमार का पारा चढ़ गया। थानेदार को फटकार लगाते हुए तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।जबकि यह जानते हुए भी कि प्रभारी निरीक्षक बंदना सिंह की पति बगल के जिले बाराणसी  की सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र से अपना दल के विधायक हैं। मालूम हो कि अपना दल एनडीए का हिस्सा है। और  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को समर्थन दे रहा है। एसपी अमित कुमार की इस कार्यवाही से जनता जनार्दन में काफी अच्छी छवि  चुकी है ।और वाहवाही हो रही है। जबकि प्रदेश में अधिकतर पुलिस अधीक्षक विधायकों के दबाव में काम करते मिल जाएंगे। मगर एसपी अमित कुमार ने ऐसा नहीं किया। ऐसे पुलिस अधीक्षक का हमारी समाज कल्याण सेवा समिति तहे दिल से अभिनंदन एवं स्वागत करती है।

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button