Sk News Agency-UPजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़राज्यविश्वसराहनीय कार्य

गोकशी की दो घटनाओं में शामिल रहे गौ तस्करों से पिलुआ पुलिस की मुठभेड़।

दो गौ तस्कर सहित एक सिपाही हुआ घायल। पुलिस के उच्चाधिकारी पहुंचे मौके पर।

Sk News Agency-UP

जनपद -एटा

images

जनपद में गोकशी की घटनाएं लगातार होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था।  गौ तस्कर लगातार घटनाएं करते जा रहे थे। मगर तीसरी घटना को अंजाम देने वाले थे कि पिलुआ पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।घटनाक्रम के अनुसार आज दिनांक 09-05- 2023 को थाना पिलुआ पुलिस अपने गश्त पर थी। तो सूचना मिली की गोकशी की घटना करने हेतु सुनना नहर की पटरी पर स्थित ग्राम गोकुलपुर के पास कुछ व्यक्ति को गोवंशों को इकट्ठा कर रहे।थाना पिलुआ पुलिस द्वारा इसकी सूचना तत्काल थाना मारहरा पुलिस और जनपद के उच्चाधिकारियों को दी गई।  और फिर पिलुआ पुलिस ने बंथल पुल से करीब 800 मीटर आगे पहुंची तो मारहरा की तरफ से नहर की पटरी पर एक गाड़ी आती हुई दिखाई दी। जैसे ही वह गाड़ी ग्राम गोकुलपुर के सामने पहुंची तो जीप की रोशनी में झाड़ियों में से निकल कर दो लोग आते दिखाई दिए। जिन्हें पिलुआ पुलिस द्वारा टोकने पर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी।जिसमें पिलुआ थाने में तैनात आरक्षी बलदेव सिंह राणा की बाए हाथ में गोली लग गई और वह घायल हो गए।पुलिस टीम द्वारा जवाब में फायरिंग की गई जिसमें अभियुक्त रिंकू सिंह जाटव पुत्र जयपाल सिंह निवासी रघुवीर एनक्लेव गाजियाबाद उम्र करीब 42 वर्ष के वायें पैर के पंजे तथा अभियुक्त संदीप तालाब पुत्र श्री रविंद्र सिंह निवासी रघुवीर एनक्लेव जनपद गाजियाबाद मूल निवासी बड़ी गौशाला रोड़ थाना कोतवाली शामली जनपद शामली उम्र करीब 30 वर्ष की वायें पैर में घुटने व टखने  के बीच में लगने से आए हो गये।घायल आरक्षी बहुत दोनों अभियुक्तों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।जब पुलिस द्वारा अभियुक्तों की जामा तलाशी ली गई तो 02 मोबाइल, 02 अवैध देसी तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस (नाल में फंसे हुए 315 बोर) 4 खोखा कारतूस 315 बोर (जमीन पर पड़े हुए) 8 जिंदा कारतूस 315 बोर, 10 रस्सी के टुकड़े, 4 इंजेक्शन लगाने वाली सिरिंज, एक नशे की दवाई की कांच की शीशी एक मो0सा0 व  1560 नगद मिले हैं। मोके से बरामद चार गाय को गोशाला  भिजवाया गया है।पुलिस द्वारा अभियुक्तों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ जनपद में दिनांक 01/02/.05.2023 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पवांस तथा दिनांक 02/03.05.2023 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत अगर ग्राम लखमीपुर में गोवंशों के कटान संबंधी दो घटनाओं को कारित किया जाना स्वीकार किया है। आगे बताया कि आज अभियुक्त गायों को इकट्ठा करने के पश्चात अपने साथी साकिर निवासी नदरई थाना कोतवाली कासगंज को सूचना देने वाले थे। शाकिर अपने अन्य सहयोगियों के साथ गोवंशौं का कटान करता।फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। प्रकरण में फील्ड फील्ड यूनिट टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर विधिक कार्यवाही थाना स्तर से की जा रही है। मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है। सूचना मिलते ही जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा एवं अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं क्षेत्राधिकारी  सदर मौके पर पहुंच गए।

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button