देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गुजरात में भी समान नागरिकता संहिता के लिए बनेगी समिति

गांधीनगर। गुजरात की भाजपा सरकार ने समान नागरिकता संहिता ( यूसीसी ) लागू करने के लिए एक समिति के गठन का एलान किया है। आम आदमी पार्टी के नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर छापने के की पीएम से मांग के बाद और चुनाव से ठीक पहले यह फैसला किया गया है। उधर भाजपा शासित उत्तराखंड सरकार भी यूसीसी के लिए समिति बना चुकी है।
गुजरात के नवनियुक्त गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने बताया कि समिति की अध्यक्षता हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे। केंद्रीय मंत्री पुरषोत्तम रुपाला ने कहा कि हिंदू विवाह अधिनियम व मुस्लिम पर्सनल लॉ को यूसीसी के तहत लाया जाएगा, क्योंकि ये कानून संविधान का हिस्सा नहीं है।
वहीं कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया ने इसे गुमराह करने की भाजपाई कोशिश करार दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा कानून बनाने की शक्ति विधानसभा के पास नहीं है।

कुलदीप मिश्र
राज्य ब्यूरो प्रमुख
उत्तर प्रदेश

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button