Sk News Agency-UPउत्तरप्रदेशग्रामीण समस्याजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़मेरठराजनीतिसराहनीय कार्य
Trending

गरीबी से तंग आकर आत्महत्या करने वाले पिता पुत्री के परिवार की अतुल प्रधान ने की आर्थिक मदद।

111000 नगद एक साइकिल और पूरी साल के राशन का किया प्रबंध।

Sk News Agency-UP

जनपद-मेरठ 

संवाद सहयोगी ———————विगत 4 जुलाई को दौराला थाना क्षेत्र के गांव चिरोड़ी निवासी जोगेंद्र प्रजापति और उनकी पुत्री खुशी ने गरीबी से तंग आकर विषाक्त पदार्थ पीकर आत्महत्या कर ली थी।सूचना पाकर पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी पहुंचे थे ।और उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर परिवार की आर्थिक मदद का आश्वासन  दिया था।

परिवार की आर्थिक सहायता करते सरधना विधायक अतुल प्रधान —–Sk News Agency

और बाद में सूचना पाकर  समाजवादी पार्टी श्री सरधना क्षेत्र  के विधायक  अतुल प्रधान भी पहुंचे थे।परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब  है कि अंत्येष्टि की व्यवस्था भी  चंदा इकट्ठा करके की जा रही थी। उसी दिन जनप्रिय विधायक ने ठान लिया था कि मुझे शासन से तो इस परिवार के लिए कुछ कराना पड़ेगा। उसके पहले मैं स्वयं इस परिवार की आर्थिक मदद करूंगा।जब आज अतुल प्रधान दोबारा उस परिवार के बीच पहुंचे तो अलग तरीके से।ग्रामीणों की उपस्थिति में इस गरीब परिवार के भरण पोषण के लिए एक साल के राशन का प्रबंध किया।और और जीवित बच्ची एक बेटी के लिए साइकिल प्रदान करने के सथ-साथ एक लाख ग्यारह हजार रुपए नकद दिए।उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कार से इस परिवार के लिए 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता एवं एक पक्के मकान की व्यवस्था की मांग की है।

पीड़ित परिवार को एक साल का राशन प्रदान करते विधायक अतुल प्रधान—-Sk News Agency

अतुल प्रधान के इस नेक कार्य की जगह-जगह जानता जनार्दन में प्रशंसा हो रही है।कि विधायक हो तो अतुल प्रधान जैसा।आपको बताते चलें कि सरधना विधायक अतुल प्रधान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खास माने जाते हैं।इस युवा विधायक ने हिंदू युवा दिलों की धड़कन कहे जाने वाले संगीत सिंह सोम को हराया है।यह युवा विधायक समाजवादी पार्टी का गुर्जर बिरादरी का प्रमुख चेहरा है।

खबर——-संवाद सहयोगी एवं जनता जनार्दन से बातचीत के आधार पर विशेष रिपोर्ट

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button