एटाजनसमस्या

गदुआ में ग्रामीणों को निकलने में हो रही है दिक्कत। गड्ढे में तब्दील हो गया है खरंजा।।

कई ग्रामीण गिरकर हो चुके हैं चोटिल।

जनपद एटा

(पिलुआ)

ब्लाक निधौली कलां की ग्राम पंचायत बरई के मजरा गदुआ में हाकिम सिंह के घर से लेकर रमेश चंद्र के मकान तक दो दशक पूर्व बनाया गया खरंजा गड्ढे में तब्दील हो गया है।इस इसमें एक डेढ़ फुट गहरा नालियों का गंदा पानी भरा हुआ है। जिसमें मच्छरों का सामराज्य है। जिससे ग्रामीणों और पशुओं में मच्छर जनित रोग फैलने का पूर्ण अंदेशा है।बारिश के समय में तो लोगों का निकलना दूर हो गया था। कई लोग गिरकर घायल हो चुके हैं। मगर इस ओर ग्राम पंचायत के  सदस्य एवं प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य  किसी जिम्मेदारों का ध्यान नहीं गया।सबसे ज्यादा दिक्कत तो उन नौनिहालों को हो रही है।जो इसी मार्ग से विद्यालय जाते हैं। जिनको इस  कीचड़ में गिरकर अपनी ड्रेस खराब करनी पढ़ती है। और गिरकर  चोटिल भी हो जाते हैं।इस मार्ग को सही कराने के लिए गांव के संतोष कुमार,बबलेश यादव, यशवीर सिंह,मुलायम सिंह, टिंकू यादव, रमेश चंद, गौरव कुमार ,सतपाल सिंह ,जयप्रकाश यादव, संदीप कुमार,नीरज कुमार, रुपेंद्र कुमार ,भोले यादव, प्रवीन कुमार,कौशलेंद्र सिंह, शनि कुमार, ओम प्रकाश यादव ,बोधपाल सिंह, यादराम सिंह ,सुखदेव सिंह, नीतेश कुमार, बेद प्रकाश , आदि ग्रामीण जन हैं।

images

इस समस्या के समाधान के बारे में ग्राम पंचायत बरई की प्रधान अखिलेश कुमारी सेपूछा गया तो उन्होंने बताया कि पंचायत में  कई जगह कार्य चल रहा है ।जल्दी प्रस्ताव पास करा कर सीसी या इंटर लॉकिंग कराके ग्रामीणों की समस्या का समाधान कराया जाएगा।

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button