खेलब्रेकिंग न्यूज़

गजब की बेज़्ज़ती,भारत की हार शर्मनाक :

इंग्लैंड ने भारत को रौंदा और बुरी तरह से कुचल दिया।

दरअसल सेमीफाइनल में भारत हारा नहीं बल्कि हराया गया। इंग्लैंड ने भारत को रौंदा और बुरी तरह से कुचल दिया। आप देशभक्त पूछेंगे क्यों ? जवाब सीधा सा है कि हम 10 विकटों से हारे हैं। लगातार इंटरनेशनल मुकाबलों में भारत का प्रदर्शन, बीसीसीआई और खिलाड़ियों के पास अकूत शोहरत और दौलत, इतने खिलाड़ियों और सभी के फार्म में होने के बावजूद 9 सालों से आईसीसी खिताब का ज़बरदस्त सूखा।

भारत की इस शर्मनाक हार की 5 बड़ी वज़ह :

1- सलामी बल्लेबाज नहीं दे पाए संतोषजनक शुरुआत।
केएल राहुल महज़ 5 रन और रोहित शर्मा 27 रन बना कर आउट होकर पवेलियन सिधार गए।
2- अभी तक कभी भी बड़े और महत्वपूर्ण मैच में सूर्य कुमार : इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल का प्रेशर नहीं झेल सके और जब टीम को कम से कम 180-190 टोटल स्कोर की जरूरत थी वो 14 रन बनाकर आउट हो गए और पवेलियन की शोभा बढ़ाते नज़र आए।
3- भारतीय गेंदबाज नहीं दिखा पाए कमाल : तथाकथित बड़े-बड़े धुरंधर गेंदबाजों से लैस भारतीय टीम इंग्लैंड का एक भी विकेट नहीं गिरा पाए जो अत्यधिक निराश करने वाला प्रदर्शन कहा जाएगा। भुवनेश्वर कुमार अपने पहले ओवर में ही 13 रन लुटा बैठे। अक्षर पटेल और अश्विनी कुमार की जोड़ी भी नहीं दिला पाई कामयाबी।
4- बटलर- हेल्स की तूफानी बैटिंग : बटलर-हेल्स ने भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका ही नहीं दिया। बटलर ने नाॅटआउट 80 और हेल्स ने शानदार 84 रन बनाए।
5- इंग्लैंड की कसी हुई गेंदबाजी : इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी ने इंग्लैंड की जीत की नींव रखी। क्रिस जोर्डन ने रोहित शर्मा और विराट कोहली और हार्दिक पांड्या को जल्द आउट कर इंग्लैंड की जीत सुनिश्चित की।

हार के बाद एक रिपोर्टर के सवाल पर रोहित बोले : मैं निराश हूं। नाॅकआउट मुकाबलों में आते ही दबाव को संभालना सबसे खास पहलू होता है। आप किसी को सीधे दबाव का सामना करना सिखा नहीं सकते। यह व्यक्ति विशेष पर भी निर्भर होता है। इन सभी खिलाड़ियों ने काफी क्रिकेट खेली है। इसलिए वो ये समझते हैं। हमने अच्छी बैटिंग की लेकिन बाॅलिंग के मामले में पीछे रह गए।

कुलदीप मिश्र
राज्य ब्यूरो प्रमुख
उत्तर प्रदेश

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button