Sk News Agency- Delhiजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिविशेष

खिलाड़ियों के धरना स्थल से किसान नेता राकेश टिकैत का सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम

15 दिन में गिरफ्तार हो ब्रज भूषण शरण सिंह, नहीं तो लिया जाएगा बड़ा फैसला।

Sk News Agency- New Delhi

नयी दिल्ली,    7मार्च 2023

IMG_20240815_220449

दिल्ली के स्थित जंतर मंतर पर कुश्ती खिलाड़ियों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है। कई पार्टियों के राजनेताओं ने अपना- अपना समर्थन दिया है।इसी क्रम में आज रविवार को खिलाड़ियों के समर्थन में बड़ी संख्या में किसान नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसान भी जंतर मंतर पर पहुंचे और अपना समर्थन खिलाड़ियों को दिया।जिसमें पंजाब हरियाणा सहित कई राज्यों की किसान शामिल है और सभी ने खिलाड़ियों से मुलाकात की है।किसानों ने केंद्र में स्थित भारतीय जनता पार्टी की सरकार को 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया है। और इस अल्टीमेटम में कहा गया है, कि यदि बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं हुई तो बड़ा फैसला लेने को किसान यूनियन बाध्य होगी। बताते चलें की आज किसानों ने शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हमारी पहलवान अपना संघर्ष जारी रखें।और उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा और खातों क मांग है कि बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 21 मई तक बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं हुई तो बड़ा फैसला लिया जाएगा।उन्होंने कहा कि यह आंदोलन 21 मई तक चलाया जाएगा और यदि बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं हुई तो उन्होंने कहा कि खापों को प्रतिदिन ड्यूटी दी जाए ,रोस्टर बनाया जाए। आंदोलन चलाने के लिए पहलवान समितियां खाप- किसान संगठन समर्थन देंगे।उनो ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि 21 मई तक यह आंदोलन चलेगा ।21 मई को भविष्य के रोडमैप पर फैसला ले लिया जाएगा।उन्होंने ताकि कहा कि खिलाड़ियों का अपमान बर्दाश्त किसी कीमत पर नहीं किया जाएगा। यह पहलवान हमारे देश की संपत्ति हैं,साक्षी, बजरंग और अन्य खिलाड़ी 21 मई तक जंतर मंतर पर ही  अपना अभ्यास करेंगे ,और आंदोलन जारी रखेंगे।राकेश टिकैत ने आगे कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन लोगों ने देश को गौरवान्वित किया उन्हें बाहरी जैसा महसूस कराया जा रहा है ।देश का मान बढ़ाने वालों को बेगान महसूस किया जा रहा है।किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन (उगराहां )ने ऐलान किया कि वे 11 मई से 18 मई के बीच देशभर में मोदी सरकार और बृजभूषण की अर्थी जलाने का कार्य किया जाएगा। अर्थियां चलाने की घोषणा संगठन के जोगिंदर उगराहां द्वारा की गई है।उधर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी से कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने खाप पंचायतों और हरियाणा के जाट नेताओं से एक वीडियो के माध्यम से अपील की है। उन्होंने वीडियो के जरिए कहा कि वह दिल्ली आने से पहले अपने गांव या आसपास के किसी भी पहलवानों से उनके बारे में पूछ लें। भूषण ने कहा कि जो लड़ाई वह लड़ रहे हैं वह जूनियर बच्चों के लिए है। उन्होंने आगे कहा कि गरीब बच्चों के माता-पिता अपने जीवन में कटौती कर अपने बच्चों को पहलवान बनाना चाहते हैं। वह उनकी लड़ाई लड़ रहे हैं। और उन्होंने कहा कि यदि एक भी गुनाह साबित हो गया तो वह फांसी पर लटकने को तैयार हैं।

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button