ब्रेकिंग न्यूज़

क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष पिलुआ ने चलाया बैंक चेकिंग अभियान।

बेंको में चैकिंग अभियान से मचा हड़कंप।

Sk News Agency-UP

न्यूज़ एजेंसी संवाद

जनपद-एटा—(पिलुआ)आज सोमवार को जनपद के तेजतर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी सदर सुनील कुमार त्यागी एवं थाना अध्यक्ष पिलुआ दिनेश सिंह ने कस्बा पिलुआ में बैक चेकिंग अभियान चलाया।सबसे पहले क्षेत्राधिकारी एवं थाना अध्यक्ष ने कस्बा में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा को चेक किया।इसके बाद अन्य बैंकों को भी चेक किया। इस दौरान भारी पुलिस बल को देखकर लोगों में कोतवाल सा मच गया।लोगों की मोटरसाइकिल एवं संदिग्ध लोगों को चेकिंग की गई, कुछ लोगों को हिदायत देकर भगाया गया। इस दौरान बैंकों के शाखा प्रबंधकों से मिलकर बैंक में सायरन एवं सीसीटीवी कैमरा के बारे में जानकारी ली गई।इस दौरान कस्बा इंचार्ज उप निरीक्षक राजेश कुमार भी मौजूद रहे।आपको बताते चलें कि जब से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने जनपद  का चार्ज लिया है तब से पुलिस एक्टिव होती दिखाई दे रही है ,हर छोटी बड़ी घटना पर संज्ञा लया जा रहा हैऔर पुलिस ने भी हर छोटी बड़ी घटना का समय सीमा के अंदर ही सफल अनावरण किया है। और अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है। अपराधियों में पुलिस का भय साफ दिखाई देता नजर आ रहा है दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह बैंक चेकिंग अभियान निरंतर चलाया जाएगा।

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button