क्षेत्राधिकारी जलेसर के पर्यवेक्षण में सीआरपीएफ ने निधौली कलां थाना क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च।
निधौली कलां थाना क्षेत्र के कई गांव मैं किया गया फ्लैग मार्च।

जनपद एटा
(निधौली कलां)
जनपद में तृतीय चरण (20 मार्च) को होने वाले विधानसभा चुनाव के मुद्देनजर पैरामिलिट्री फोर्स ने जनपद में डेरा डाल लिया है। और अराजक तत्वों को यह जताने की कोशिश की जा रही है कि यदि इन्होंने निष्पक्षता में खलल डालने की कोशिश की ,तो इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।इसी के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी जलेसर इरफान नासिर खान के पर्यवेक्षण में थाना निधौली कला के गांव जमालपुर, गादुरी, दल शाहपुर एवं कस्बा निधौली कला में फ्लैग मार्च किया गया।
अचानक पैरामिलिट्री के बूटों की आवाजों को सुनकर ग्रामीणों में कौतूहल फैल गया। और चर्चाएं होने लगी कि हमारे गांव में इतना फोर्स क्यों आया है।जब माइक लगाकर थाना अध्यक्ष निधौली कलां कुमार राघव ने बताया कि जनपद में विधानसभा चुनाव की वजह से आदर्श आचार संहिता लागू की गई है। सभी लोग अपने-अपने लाइसेंस धारक अपने-अपने शास्त्रों को को थाने में जमा कराएं। और जो थाने में जमा नहीं करना चाहते हैं वह दुकान पर जमा कर रसीद थाने पर जमा कराएं।
इस फ्लैग मार्च के अवसर पर क्षेत्राधिकारी जलेसर एवं थाना अध्यक्ष निधौली कला ने जनता जनार्दन से निर्भय होकर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों से निपटने के लिए पर्याप्त फोर्स जनपद में आ चुका है।
थाना निधौली कला के वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि जो गांव अभी फ्लैग मार्च के लिए रह गए हैं उनमें आगे के दिनों में फ्लैग मार्च कराया जाएगा।फ्लैग मार्च के अवसर पर सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर पवन कुमार ,दीपेंद्र कुमार, हीरालाल, मोहित कुमार पीसी रवीश कुमार राकेश कुमार तिवारी,रघुवीर सिंह सहित सैकड़ों सीआरपीएफ एवं थाने के जवान मौजूद रहे।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?