एटाब्रेकिंग न्यूज़

कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कुश्ती दंगल का हुआ आयोजन।

आखिरी कुश्ती हाथरस के पहलवान ने जीती

जनपद एटा

(निधौली कलां)

जन्माष्टमी के अवसर पर थाना निधौली कला क्षेत्र के गांव रूपसपुर में कुश्ती दंगल का आयोजन होमगार्ड्स के जवान तोफान सिंह ने कराया। कई नामी ग्रामीण क्षेत्रीय पहलवानों ने भाग लिया।आखिरी  कुश्ती राघवेंद्र सिंह गांव मोहब्बतपुर निधौली कला जनपद एटा एवं  दीपू सिंह गांव भुर्रका सिकंदराराऊ जनपद हाथरस के बीच हुई।जिसमें दोनों पहलवानों ने अपने दांवपेच दिखाते हुए कुश्ती लड़ी।तथा  कुछ ही समय में यह आखिरी कुश्ती दीपू सिंह ने अपने नाम कर ली।जिसमें रैफरी का दायित्व सत्य प्रकाश एवं रामनाथ सिंह पहलवान ने निभाया।ने कहा  कि इस तरह के आयोजन से भाईचारा एवं मेल-मिलाप बड़ता है । यह आयोजन कराने के लिए होमगार्ड के जवान तोफान सिंह बधाई के पात्र हैं।अवसर पर दुष्यंत यादव, संतोष कुमार , कीर्ति राम सिंह, रामपाल सिंह, रघुवीर सिंह ,सत्येंद्र कुमार, हरेंद्र यादव,  डॉक्टर वीरेश कुमार ,विपिन कुमार, अतुल कुमार, हिरदेश कुमार, राजवीर सिंह, पप्पू सिंह, सर्वेश कुमार, बृजेश कुमार, कमलेश कुमार, दुर्गेश कुमार,इंद्र कुमार , प्रदीप कुमार ,संदीप सिंह,अरविंद कुमार सहित सैकड़ों लोग एवं  उपस्थित थे।

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button