कुंडा में सपा प्रत्याशी की गाड़ी पर हमला राजा भैया समर्थकों पर पर लगाया हमले का आरोप।।
बाल बाल बचे सपा प्रत्याशी गुलशन यादव, खेतों की तरफ भाग गए हमलावर।
प्रतापगढ़
ब्यूरो डेस्क
पांचवें चरण के मतदान में कुंडा में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव की गाड़ी पर हमला कर दिया गया।समाजवादी पार्टी ने राजा भैया समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया है।आज दिन में कुंडा विधानसभा क्षेत्र के गांव पहाड़पुर मतदान केंद्र से कुछ कदम दूरी पर ही सपा प्रत्याशी गुलशन यादव की गाड़ी पर हमला कर दिया गया जैसे तैसे सपा प्रत्याशी ने भागकर अपनी जान बचाई।गुलशन यादव की गाड़ियों के काफिले में कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए हैं ।और हमलावरों को पोलिंग बूथ के फोर्स ने दौड़ा कर भगाया। जो कि खेतों की तरफ भाग गए। जिनकी संख्या 40 से 50 की करीब बताई आ रही है।समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष छबि नाथ यादव ने राजा भैया समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया है।कुछ दिनों पूर्व ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतापगढ़ की जनसभा में कुंडा में कुंडी लगाने का बयान दिया था। उसी दिन से राजा भैया और सपा प्रत्यासी में तल्खी बढ़ गई थी । उसके कुछ दिनों बाद ही सपा प्रत्यासी के काफिले को रोकर राजा भैया के समर्थकों ने नारे लगाए थे । जिसके बाद मारपीट की नौबत भी आ गई थी।जिसको पुलिस ने समय रहते काबू में कर लिया था। और राजा भैया ने पटवार किया कि ऐसा कोई माई का लाल अभी तक नहीं पैदा हुआ है जो कुंडा में कुंडी लगा दे।उन्होंने अखिलेश यादव को चुनौती दी थी। कि वह सरकार में नहीं आने वाले हैं, और नहीं मैं उन्हें आने दूंगा।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?