ब्रेकिंग न्यूज़मेरठ

किसी पुलिसकर्मी ने फरियादियों से एक रुपए भी लिया तो अभियोग पंजीकृत करा कर भेज दूंगा जेल: एसएसपी मेरठ।

मेरठ एसएसपी की अनूठी पहल।मीटिंग में थाना प्रभारियों को बांटे एक ₹1000 के लिफाफे।

जनपद मेरठ

मेरी कोशिशों को तुम सराहो, मैंने शमा जलाई है।  

भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ।।

इसी  राहों पर चल रहे हैं ,कुछ दिनों  पूर्व मेरठ के एसएसपी बनाए गए प्रभाकर चौधरी । इस युवा आईपीएस की कार्यशैली औरों से हटकर है। जिस जिले में यह‌ पुलिस अधिकारी रहता है। पुलिस का इकबाल काम हो कर ही  रहता है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बुधवार को जनपद के सभी थाना अध्यक्ष एवं क्षेत्र अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षकों की मीटिंग ली। और मीटिंग में उन्होंने कहा पीड़ित की समस्या हर हाल में सुनी जाए ।और उसका 100% निस्तारण किया जाए। इसमें भ्रष्टाचार और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  सख्त लहजे में कहा कि किसी से भी यदि एक रुपैया भी लिया तो उसी थाने में अभियोग पंजीकृत करा कर जेल भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीली पर्ची पर फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण 1 सप्ताह में नहीं किया गया तो संबंधित पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि थाने पर यदि कोई मिलने आता है, तो अपनी जेब से उसको चाय पानी पिलाएंगे। कहां की रात्रि गश्त के दौरान यदि किसी गाड़ी में ज्यादा डीजल खर्च होता है तो मुझे लिखकर दें मैं पेट्रोल डीजल की व्यवस्था कर आऊंगा।  कहीं से भी गलत पैसा लेकर सरकारी वाहन में डीजल पेट्रोल पड़वाया तो जेल भेजने की कार्यवाही करूंगा।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हो रही घटनाओं को कंप्यूटर में प्रतिदिन अपडेट किया जाए।  अधिकारी समय से ऑफिस में बैठ कर फरियादियों की समस्याएं  सुनें और उसका  समय से निस्तारण कराएं।उन्होंने कहा मेरी ओर से जो पीली पर्ची लगाकर शिकायत के साथ भेजी जाएगी। उसका निस्तारण समय सीमा के अंदर ना हुआ तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें ।अनुशासनहीनता करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ़ थाने में अभियोग पंजीकृत कराए जाएंगे।  काफी दिनों के बाद एसएसपी कार्यालय में फरियादियों की भीड़ दिखाई दे रही है।एसएसपी  प्रभाकर चौधरी के कार्यालय में फरियादियों की भीड़ लगी रहती है । प्रतिदिन 150से250 तक  फरियादी प्रतिदिन आते हैं और उन्हें संतुष्ट करक भेजा जा रहा है। जिले की  पुलिस के मुखिया सख्त तेवर देखकर  पुलिस विभाग  में खलबली मच गई है ।और पुलिसकर्मी अपने दायित्व का निर्वाह ठीक तरह से करने में लग गए हैं। जनता जनार्दन की सब ब्रांच लोगों का मानना है। कि  प्रदेश के सभी जनपदों में ऐसे ईमानदार अधिकारियों की तैनाती हो जाए। तो भाजपा सरकार की वाहवाही होना तय है। और सरकार की मंशा के अनुरूप जीरो भ्रष्टाचार में जीरो टॉलरेंस पर कार्य होता दिखाई देगा।

 

 

 

 

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button