ब्रेकिंग न्यूज़मुज़फ़्फ़रनगर

किसान महापंचायत में किसान नेताओं ने सरकार पर साधा निशाना।

इस महापंचायत में 40 किसान संगठनों ने लिया हिस्सा।

मुजफ्फरनगर

भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के बैनर तले शहर के जीआईसी मैदान में महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा आधा दर्जन राज्यों के लाखों किसानों ने हिस्सा लिया।इस सभा को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं जब से किसान आंदोलन शुरू हुआ है।तबसे पहली बार मुजफ्फरनगर आया हूं। और मेरा यह संकल्प है कि जब तक तीनों किसान बिल सरकार बापिस नहीं ले लेगी। तब तक घर में नहीं घुसूंगा। मुजफ्फरनगर की जमीन पर कदम नहीं रखूंगा। और अपने घर को दूर से ही देख लूंगा।उन्होंने कहा कि योगी और मोदी की सरकार ने किसानों से जो वादाखिलाफी की है उसका अंजाम अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में देखने को मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि हम मरने के लिए तैयार हैं लेकिन हमारा किसान मोर्चा बॉर्डर पर डाटा रहेगा।

योगेंद्र यादव ने भी  किसान महापंचायत को संबोधित किया

योगेंद्र यादव ने किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा की सरकार ने किसानों के साथ धोखा एवं फरेब किया है ।उन्होंने कहा कि इस भाजपा सरकार ने तो किसानों को भी धर्म एवं जाति के नाम पर बांट दिया है।

किसान महापंचायत में निम्नलिखित निर्णय लिए गए

IMG_20240815_220449

10 को 11 सितंबर को लखनऊ में कई किसान संगठनों की संयुक्त मीटिंग बुलाई जाएगी।जिसमें राज्य एवं जिला स्तर पर सभी संगठनों का एक संयुक्त मोर्चा बनाया जाएगा।

27 सितंबर को भारत बंद का आवाहन किया है इस किसान मोर्चा ने।

जब तक तीनों काले कानून वापस नहीं ले लिए जाते तब तक किसान मोर्चा का आंदोलन जारी रहेगा।

 राकेश टिकैत की फेसबुक आईडी बंद निका भी लगाया आरोप।

किसान यूनियन ने राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की फेसबुक आईडी बंद करने का भी आरोप सरकार पर लगाया है।

·किसान महापंचायत की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था की जिम्मेदारी जनपद के जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा हर पल मानिटरिंग की जाती रही। इस कार्यक्रम स्थल पर जनपद के मुख्य विकास अधिकारी राकेश यादव ,नगर पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार ,नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ,क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप सिंह, एसडीएम सदर दीपक कुमार,  शहर  कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी, सिविल लाइन कोतवाली के प्रभारी उम्मीद कुमार सिंह और अन्य जनपदों के आए हुए अधिकारी एवं फोर्स ने भी अपने दायित्व का निर्वाह किया। और जब तक यह महापंचायत सकुशल संपन्न नहीं हो गई तब तक यह अधिकारी वहां से हटे नहीं। 

इस ऐतिहासिक महापंचायत को सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद के जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह एसएसपी अभिषेक यादव की जनता जनार्दन द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।

रिपोर्ट—– विशु शर्मा

(ब्यूरो चीफ मुजफ्फरनगर )

की कवरेज के आधार पर विशेष रिपोर्ट

 

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button