Sk News Agency-UPजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर

किसान नेता नरेश टिकैत की धमकी के बाद भैसाना चीनी मिल ने किया गन्ने का भुगतान।

भाकियू अध्यक्ष भुगतान नहीं होने पर आत्मा हत्या की दी था चेतावनी।

Sk News Agency-Uttar Pradesh

जनपद –मुजफ्फरनगर

images

जनपद की बजाज ग्रुप की  भैंसाना चीनी मिल आखिर पिछले पेराई सत्र का शत-प्रतिशत भुगतान करना ही पड़ा। क्योंकि भारतीय किसान यूनियन  के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी  नरेश टिकैत ने 10 फरवरी तक भुगतान न करने पर आत्महत्या की धमकी दी थी।आपको बताते चलें कि पिछले दिनों बुढ़ाना की पंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय  अध्यक्ष नरेश टिकैत ने सख्त लहजे में चेतावनी दी थी।मगर चीनी मिल प्रशासन पर इसका कोई असर नहीं हुआ था।और उसके बाद भारतीय किसान यूनियन ने राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया था। और चेतावनी दी थी कि किसानों का पिछले  पिराई शत्र का भुगतान तत्काल कर दिया जाए।यूनियन ने कल शुक्रवार को संगठन की महापंचायत आयोजन भी किया है।इस संबंध में जनपद के जिला गन्ना अधिकारी डॉ राजेंद्र धर द्विवेदी ने   मीडिया  को बताया कि भैसाना चीनी मिल ने पिछले वर्ष का गन्ने का भुगतान सत प्रतिशत कर दिया है। जिले में वर्तमान पेराई सत्र के कुल 1701.15 करोड रुपए के सापेक्ष 1363.20 करोड का भुगतान हो चुका है।

 

 

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button