किसान जागरण पंचायत में उमड़ा किसानों का जनसमूह |
जनपद एतो
(निधौली कला)
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) द्वारा निधौली कला बिजली घर के प्रांगण में किसान जागरण पंचायत की गई | जिसमें कई सैकड़ा किसानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया | और किसानों की मांग थी जब तक तीनों बिल वापस नहीं जाएंगे और एमएसपी पर कानून नहीं बन जाता तब तक हमारा दिल्ली का धरना समाप्त नहीं होगा। दिल्ली में चल रहे आंदोलन के मद्देनजर लोगों से हर समय तैयार रहने को कहा | किसान नेताओं की मांगे थी कि कृषि कानून के तीनों बिल वापस लिए जाएं |आंदोलनकारियों पर जो फर्जी मामले पंजीकृत कराई गए हैं |उन्हें वापस लिया जाएं| पुराने तीनों बिल वापस कर नई समिति बनाकर उसमें किसानों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए नए कानून बनाए जाने की मांग रखी| किसानों की कुछ मांगे बिजली विभाग से संबंधित थी | उन्हें अधिशासी अभियंता ने आकर निराकरण का आश्वासन दिया तब किसानों का धरना समाप्त हुआ | किसान जागरण महापंचायत में एसडीएम सदर- अब्दुल कलाम व क्षेत्राधिकारी सदर- इरफान नासिर खान और बिजली विभाग के अवर अभियंता पहले ही आ गए थे | लेकिन किसान अधिशासी अभियंता विद्युत ग्रामीण को बुलाने पर अड़ गए | और नहीं आने पर अनिश्चितकालीन धरना की धमकी देने लगे | अधिकारियों ने फिर अधिशासी अभियंता विद्युत ग्रामीण को बुलाया तभी महापंचायत समाप्त हुई अधिशासी अभियंता विद्युत ग्रामीण शोपाली सिंह ने किसान जागरण महा पंचायत को बताया कि नलकूप मुक्त करना और प्रत्येक नलकूप पर मीटर न लगाना सरकार के अधीन है। और जो मांगे हमारे स्तर की नहीं है | उसे हम आपकी ज्ञापन के माध्यम से सरकार तक पहुंचेंगे सभा में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, जिला महासचिव देवेंद्र सिंह , महेंद्र पाल सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष, रघुराज सिंह जिला प्रभारी , पुष्पेंद्र सिंह, जुगराज सिंह प्रधान ,जोगेंद्र सिंह ,महावीर सिंह, उपदेश यादव, डॉ महिपाल सिंह, किरण सिंह फौजी, , अमर सिंह, मुकेश कुमार, जितेंद्र सिंह, संतोष कुमार, विमल कुमार, रणवीर सिंह, सुल्तान सिंह, गया प्रसाद यादव, रचना सिंह बहोरी सिंह सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?