कार एक्सीडेंट में ममता बनर्जी घायल, सिर में आई चोट।
बारिश होने की वजह से कार से कर रही थीं सफर।

Sk News Agency-West Bengal
कोलकाता 24/जनवरी /2024
ब्यूरो डेस्क————–मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूर्वी और पश्चिम वर्धमान जिले में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थी।जहां उन्होंने मंच से अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।इसके बाद मुख्यमंत्री बारिश होने की वजह से कार से अपनी यात्रा कर रही थी।वह पश्चिमी वर्तमान जिले से राजधानी कोलकाता लौट रही थी।तो रास्ते में मुख्यमंत्री के काफिले के सामने अचानक से दूसरी कार आ गई तो उनकी कार को अचानक ब्रेक लगाने पड़े।अचानक से ब्रेक लगने के मुख्यमंत्री के सिर में चोट आई।जानकारी के मुताबिक वह सही हालत में हैं ,और बातचीत कर रही हैं।आपको बता दें कि मुख्यमंत्री का या दूसरा हादसा है। इससे पहले पंचायत चुनाव में जनसभा को संबोधित करने के बाद बागडोगरा हवाई अड्डे जाते समय हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करते समय उनके घुटने के अस्थि वंध (लिगामेंट) में चोट लग चुकी है।तब वह कई दिनों तक व्हील चेयर पर रही थी।हाथ से की सूचना मिलते ही कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जय राम रमेश ने ममता बनर्जी के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने जानकारी दी कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा 25 जनवरी को सुबह के समय राज्य में पहुंचेगी।
खबर– न्यूज़ एजेंसी समाज सूत्र एवं मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?