एसएसपी ने किया पिलुआ थाने के नवीन प्रशासनिक भवन का फीता काटकर उद्घाटन।
इस अवसर पर क्षेत्रीय संभ्रांत लोग एवं जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित।।
जनपद एटा
थाना पिलुआ के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का उद्घाटन आज जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के द्वारा भारी जन सामान्य एवं जनप्रतिनिधियों के बीच किया गया।जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करते हुए कहा कि आज यह भवन बनकर तैयार हो गया है। इसमें जनता जनार्दन का विशेष सहयोग है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपने 45 मिनट के संबोधन में जनता जनार्दन एवं जनप्रतिनिधियों का मन मोह लिया। उन्होंने धार्मिक एवं सामाजिक बातें भी खूब की और जनता से कानून व्यवस्था बनाने में सहयोग की अपील भी की।उद्घाटन के अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर सुनील कुमार त्यागी भी उपस्थित थे।आए हुए संभ्रांत व्यक्ति एवं जनप्रतिनिधियों ने थाना अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह की भुरि-भूरि प्रशंसा की और छोटे-मोटे मसलों को सुलझाने के लिए एसएसपी के सामने धन्यवाद दिया।इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख निधौली कला सुनील कुमार यादव, एवं जिला पंचायत सदस्य गिरीश कुमार यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुभाष चंद्र यादव, भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव, प्रधान राजीव कुमार राजू, नेत्रपाल सिंह लोधी, विशेष यादव, मनीष कुमार, मोनूं यादव, डॉ सुरेंद्र यादव युवा समाजसेवी,देवेंद्र सिंह राजा रॉयल,, गिरीश चंद पूर्व प्रधान ,सुधीर यादव भट्टा वाले के अलावा थाना पिलुआ के वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह, विनीत कुमार, रामकुमार सिंह, एवं हेडमौहर्र रोहताश कुमार, देवेंद्र कुमार, विमल कुमार ,प्रदीप कुमार, समस्त थाना स्टाफ मौजूद था।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?