एटा में आटा के साथ डाटा फ्री का भी ऐलान कर गए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव।
अपार भीड़ को देखकर गदगद दिखे अखिलेश यादव।
Sk News Agency-UP
जनपद-एटा 29/अप्रैल 2024
न्यूज़ एजेंसी संवाद————————– समाजपार्टी के राष्ट्रीय अखिलेश यादव सोमवार को शहर के सैनिक पड़ाव में लोकसभा चुनाव के मुद्दे नजर अपनी पार्टी के एटा लोकसभा सीट से प्रत्याशी देवेश शाक्य के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित किया।उन्होंने मंच से जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि जो भारतीय जनता पार्टी अग्निवीर व्यवस्था को लेकर आई है ,उसे इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर समाप्त कर दिया जाएगा ।और पहले वाली व्यवस्था को लागू करने का कार्य किया जाएगा।
उन्होंने पेपर लीक पर बयान देते हुए कहा कि जब परीक्षा देने गए तो पेपर लीक हो गया। यह पहली सरकार है जिसका लीकेज नहीं रख रहा है।और यह सरकार किसी बेरोजगार को नौकरी नहीं देना चाहती है, इसलिए पेपर को लीक करा रही है।उन्होंने कहा कि पश्चिम से बीजेपी का सफाया होता जा रहा है।उन्होंने जन समूह से सवाल पूछा के बताओ पिछले सालों में इन्होंने जनपद एटा को क्या दिया?अस्पताल में किसी गरीबको इलाज नहीं मिल पा रहा है।उन्होंने कहा कि यह सरकार अभी तक बिजली का कोई नया कारखाना नहीं खोल पाई है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हमारे कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे लगाकर सलाखों के पीछे भेज दियाहै।और इन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री को भी नहीं बख्शा है।उन्होंने मंच से वायदा के इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा गरीबों को अनाज दिया जा रहा है। और हम गरीबों को पौष्टिक आटा के साथ-साथ डाटा भी फ्री देने का काम करेंगे। अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को सबसे खतरनाक परिवार की संज्ञा दी।उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन लगानेवाली कंपनी को डरा धमकाकर चंदा बसूला गया। उन्होंने मंच से पूछा कि किसानों की आय दोगुनी हुई या नहीं, उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी की सरकार ने किसानों को रोकने के लिए बड़ी-बड़ी दीवारें लगा दीं और सड़कों पर कीलें ठोंक दी और किसानों को ट्रैक्टरों को आगे नहीं बढ़ने दिया । इस बात को किसान अभी भूला नहीं है। उन्होंने कहा कि 10 साल में करीब 1 लाख किसानों ने आत्महत्या की है।उन्होंने कहा कि जबसे हमारे प्रत्याशी देवेश शाक्य चुनाव मैदान में आए हैं तब से बीजेपी वालों की नींद उड़ गई है।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?