एक दिन की नगर पंचायत अध्यक्ष बनी सृष्ठि जैन.. कई लंबित प्रकरणों को पहनाया अमलीजामा|
विश्व महिला दिवस के अवसर पर जनपद में महिला सशक्तिकरण से संबंधित कई कार्यक्रम हुए| इसी क्रम में नगर पंचायत निधौली कला के अध्यक्ष देव लाल लोधी ने अपनी कुर्सी पर कस्बे के संजय जैन की बिटिया सृष्टि जैन को 24 घंटे के लिए अपनी कुर्सी पर बैठाया | और स्वयं बगल वाली कुर्सी पर बैठे | जब इस बिटिया को चेयरमैन देवलाल लोधी अपनी कुर्सी पर बिठाकर कर्तव्य बोध करा रहे थे | तो खुशी देखते ही बन रही थी | कुर्सी पर बैठते ही शिकायतों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है | लोगों की एक शिकायत यह भी थी कि कस्बे में से निकले हुए नाला पर बाल बाउंड्री नहीं है। जिसमें बेजान पशुओं के गिरने का अंदेशा का बना रहता है | इस समस्या के निराकरण को तुरंत अमलीजामा पहनाया गया और नाले पर बाल बाउंड्री का कार्य शुरू हो गया| इसी क्रम में अशोक वर्मा ने शिकायत की कि हमारे घर की बिजली का बिल बहुत अधिक आ रहा है। इस प्रकरण को तत्काल दिखाने के आदेश जारी किए |कोई पेंशन से संबंधित शिकायत लेकर आया तो कोई राशन से संबंधित जो जैसी शिकायतें आई इस बिटिया ने सभी का तुरंत निस्तारण किया | उसके बाद नगर में घूम कर निर्माण कार्य और जनता जनार्दन के सुख-दुख को जाना और परखा |
एक दिन का चेयरमैन बनाए जाने पर सृष्टि जैन से बात की गई तो उसका कहना था कि मुझे एक दिन की चेयरमैन बनाकर हमारे जनप्रिय चेयरमैन साहब ने बहुत अच्छा काम किया | और मुझे भी बहुत अच्छा लगा | क्योंकि मैं भी मास कम्युनिकेशन किया हुआ हूँ | और मीडिया संस्थान से जुड़ी हूं और समय-समय पर लोगों की खबर के माध्यम से समस्याएं उठाती हूं और उठाती रहूंगी। मैं अधिकारी और नेता नहीं बनना चाहता हूँ | इस अवसर पर चेयरमैन देवलवाल लोधी सम्यक जैन, नीरज गुप्ता, सार्थक जैन, निशांत गुप्ता, कमल गुप्ता, दर्शन जैन, लिपिक महेंद्र सिंह, उमेश कुमार सहित नगर पंचायत के कर्मचारी और जनता जनार्दन उपस्थित थे।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?