एंटी रोमियो स्क्वायड की गाड़ियों को डीएम एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।।
जनपद के सभी सर्किल एवं थाना क्षेत्रों में एंटी रोमियो स्क्वाड को किया गया सक्रिय।।
जनपद एटा
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार एंटी रोमियो स्क्वाड को सक्रिय कर दिया गया है।यह जनपद के सर्किल एवं थाना क्षेत्रों में यह स्क्वाड सक्रिय रहेंगी।इस एंटी रोमियो स्क्वाड की गाड़ियों को जनपद के जिलाधिकरी अंकित कुमार अग्रवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने माया पैलेस चौराहा से हरी झंडी दिखाकर सर्किल एवं थाना क्षेत्रों को रवाना किया।जिलाधिकारी ने बताया कि यह स्क्वाड टीमें वर्दी एवं सादा ड्रेस में कोचिंग सेंटर,मंदिर, स्कूल, कॉलेज के आसपास सक्रिय रहेंगी।
यह एंटी रोमियो स्क्वाड भीड़भाड़ वाले इलाकों एवं बाजारों में भी सादा वर्दी में सक्रिय रहेंगी । महिला उत्पीड़न रोकना मुख्य उद्देश्य होगा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि इस टीम में महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मी मिलकर 24 घंटे बहन- बेटियों के हितार्थ कार्य करेंगे। यह टीमें अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग दिन महिलाएं एवं बच्चियों को सुरक्षा का अहसास दिलाएंगी।
इस अवसर पर जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह, क्षेत्राधिकारी सदर राघवेंद्र सिंह राठौर, यातायात प्रभारी एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर जनपदीय महिला परामर्श केंद्र के की महिलाओं के अलावा गणमान्य व्यक्ति एवं प्रबुद्ध महिलाएं उपस्थित रहीं।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?